news time bomb blast in patna -m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Sep 25, 2023 12:57 pm
Location
Advertisement

धमाके से दहला पटना,दो जिंदा बम मिले

khaskhabar.com :
धमाके से दहला पटना,दो जिंदा बम मिले
पटना। बिहार की राजधानी पटना में सोमवार देर रात अगमकुआं थाने के भूतनाथ रोड स्थित एमआईजी सेक्टर तीन के ब्लॉक 12 स्थित फ्लैट 21 में टाइम बम फटने से पूरा इलाका दहल गया। घटनास्थल पर दो जिंदा टाइम बम भी मिले हैं। हालांकि लोगों का कहना था कि तीन बम मिले हैं। सभी बम हाई डेनसिटी (उच्च क्षमता) के हैं। संयोग था कि जब बम फटा, उस समय वहां कोई मौजूद नहीं था, इस कारण किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

यह घटना सोमवार की रात करीब साढे नौ बजे घटी। बम फटने की सूचना मिलते ही आईजी, डीआईजी, एसएसपी, सिटी एसपी सहित तमाम पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गये। दो सौ मीटर के इलाके को खाली करा दिया गया। बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचा और देर रात काफी मशक्कत के बाद दोनों बमों को निçष्Rय किया। घटना के बाद राजधानी को सील कर दिया गया है। सभी सडकों पर बैरिकेडिंग लगाकर पुलिस वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी गई। भूतनाथ रोड के इतिहास को देखते हुए पुलिस का मानना है कि यह माओवादियों की करतूत हो सकती है।

इलाका माओवादियों के छिपने का सुरक्षित स्थान रहा है। बम में जो घडी लगी थी वह लोटस कंपनी की है। इसी कंपनी की घडी का इस्तेमाल बोधगया व गांधी मैदान ब्लास्ट में किया गया था। डीआईजी उपेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि एक बम फटा है व दो जिंदा बम मौके पर बरामद हुए हैं। घटना में कोई घायल नहीं हुआ है। दोनों बमों को निçष्Rय कर दिया गया है। जिस फ्लैट में घटना हुई, वह कुंदन का है। उसकी बाइक को पुलिस ने जब्त किया है। उसे पकडने के लिए छापेमारी जारी है।

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement