टोक्यो। आपने अब तक कई प्रकार के जंगल देखें और सुने होंगे। लेकिन आज आपको एक ऎसे जंगल के बारे में बता रहे है जो काफी बदनाम है। इस भूत प्रेतों के जंगल में लोग आत्महत्या करने के लिए आते है। फिर जापानियों को ये जंगल बेहद पसंद आता है। ये जंगल है फुजी पह़ाड के पास, जहां हमेशा घना अंधेरा छाया रहता है।
बिल्कुल किसी भूतिया हॉलीवुड फिल्म के सेट की तरह। पर आओकिगाहा नाम का ये जंगल बेहद डरावना है।