Advertisement
इस ऑफिस में अपने आप चलती हैं कुर्सियां!

लंदन। आपको कहा जाए कि एक ऑफिस पर कुर्सियां अपने आप चलती है तो क्या आप यकीन करेंगे। यह आपको शायद अफवाह लगे लेकिन बिल्कुल सच है। ये न ही किसी जादूगर के शो का और ना ही किसी तकनीकी की हिस्सा है। हम बात कर रहे है इंग्लैंड के शहर मानचेस्टर की जो एक कार्यालय के तौर बना है। पर यहां से रात में सीसीटीवी की जो रिकॉडिंग सामने आई हैं, जो डराने वाली हैं।
इस ऑफिस में रात के अंधेरे में कुर्सियां अपने आप घूमती हैं। उडती हैं, गिरती हैं और टूटती भी है। लोग इस जगह को भूतहा मानते हैं। इस बिल्डिंग का नाम कैसलफील्ड हॉउस है, जो मानचेस्टर शहर के लिवरपूड रोड पर है।
Advertisement
यह भी प�?े
Advertisement
Advertisement
Traffic
Features
