Sanjay dutt birthday special-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Oct 12, 2024 2:06 pm
khaskhabar
Location
Advertisement

संजय दत्त की जिंदगी से जुड़े वो राज जिसे नहीं जानते हैं आप

khaskhabar.com : शनिवार, 02 सितम्बर 2017 09:42 AM (IST)
संजय दत्त की जिंदगी से जुड़े वो राज जिसे नहीं जानते हैं आप
खलनायक से लेकर ‘मुन्ना भाई एमबीबीएस’ तक संजय दत्त ने करोड़ों फैन्स के दिलों पर राज किया है। संजय दत्त की जिंदगी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। 29 जुलाई 1959 को सुनील दत्त और नरगिस के घर में जन्मे संजू बाबा ने बॉलीवुड के साथ-साथ पूरी दुनिया में खूब नाम कमाया, हालांकि विवादों के साथ भी उनका चोली-दामन का साथ रहा। बता दे कि संजय बचपन से ही अपने परिवार के लाडले रहे। संजय की शिक्षा कसौली के पास लॉरेंस स्कूल, सनावर में हुई थी। घर में फिल्मी माहौल रहने के कारण संजय दत्त अक्सर अपनी माता-पिता के साथ शूटिंग देखने जाया करते थे। इस वजह से उनका भी रुझान फिल्मों की ओर हो गया और वह भी अभिनेता बनने के ख्वाब देखने लगे। माता-पिता फिल्मों से जुड़े थे तो संजय को एक्टिंग विरासत में मिली थी। बॉलीवुड के मशहूर अभि‍नेता संजय दत्त आर्म्स एक्ट मामले में करीब 42 महीने तक जेल की सजा काटने के बाद 25 फरवरी 2016 को पुणे की यरवदा जेल से बाहर आ चुके हैं।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/8
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement