Jennifer Coolidge quips she slept with a lot of men after American Pie-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Oct 16, 2024 7:09 am
Location
Advertisement

'अमेरिकन पाई' के बाद मैं बहुत सारे पुरुषों के साथ सोई : जेनिफर कूलिज

khaskhabar.com : गुरुवार, 04 अगस्त 2022 5:13 PM (IST)
लॉस एंजेलिस । अभिनेत्री जेनिफर कूलिज ने कॉमेडी फिल्म 'अमेरिकन पाई' में अभिनय करने के बाद अपने यौन संबंधों को लेकर खुल कर बात की। एसशोबिज डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, 60 वर्षीय अभिनेत्री ने 1999 में "स्टिफलर की मां" की भूमिका निभाई और मजाक में कहा कि, वह इस भूमिका को निभाने के बाद से सैकड़ों लोगों के साथ सो चुकी हैं।


उन्होंने कहा, "मैं 'अमेरिकन पाई' के लिए बहुत खुश थी। मुझे एक मिल्फ (ऐसी महिला जिस पर युवा आकर्षित होते हैं) होने का बहुत लाभ मिला और मुझे 'अमेरिकन पाई' से काफी सारा यौन संबंध बनाने में मदद मिली।"

"उस फिल्म को करने के बहुत सारे फायदे थे। इस फिल्म के बाद मैं करीब 200 लोगों के सोयी।"

कूलिज आगामी 'लीगली ब्लोंड 3' में एक बार फिर पॉलेट की भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं। हालांकि, उन्होंने दावा किया कि उन्हों ने अभी तक फिल्म की स्क्रिप्ट नहीं देखी है।

उन्होंने कहा, "हर कोई इसके बारे में बात करता रहता है। मैं उस स्क्रिप्ट को लेकर बहुत उत्साहित हूं जो मेरे पास आ रही है लेकिन मैंने इसे अभी तक नहीं देखा है।"

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement