Badshah dating Punjabi actress Isha Rikhi-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Dec 4, 2024 11:08 am
Location
Advertisement

बादशाह पंजाबी एक्ट्रेस ईशा रिखी को कर रहे हैं डेट

khaskhabar.com : बुधवार, 12 अक्टूबर 2022 4:49 PM (IST)
मुंबई । लगभग दो साल पहले अपनी पत्नी जैस्मीन से अलग हुए रैपर बादशाह कथित तौर पर पंजाबी अभिनेत्री ईशा रिखी को डेट कर रहे हैं, जिन्होंने 'नवाबजादे', 'व्हाट द जट्ट' और 'दो दूनी पंज' जैसी फिल्मों में काम किया है।


रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह जोड़ी करीब एक साल से डेटिंग कर रही है लेकिन वे अपने रिश्ते को लो प्रोफाइल रख रहे हैं।

पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, "बादशाह ने ईशा से अपने आपसी दोस्त के जरिए एक पार्टी में मुलाकात की और इसके बाद ही सब शुरु हुआ।"

रिपोर्ट में एक सूत्र के हवाले से कहा गया है, "उन्हें पता चला कि उन्हें फिल्मों और संगीत में परिचित रुचि है, इसलिए उन्होंने एक साथ काम किया। बादशाह और ईशा पहले ही अपने-अपने परिवारों को अपने रिश्ते के बारे में बता चुके हैं।"

बादशाह की पूर्व पत्नी के साथ एक बेटी जेसी ग्रेस मसीह सिंह है। महामारी के बाद, जैस्मीन कथित तौर पर अपनी बेटी के साथ लंदन में रहने लगी है।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement