Advertisement
खुद को160बार कटवाया जहरीले सांपों से, क्यों!
लंदन। जहरीले और खतरनाक सांपों को देखते ही डर लगने लगता है। लेकिन एक व्यक्ति ने दूसरे लोगों की जान बचाने के लिए खुद को करीब 160 बार खतरनाक जहरीले सांपों से कटवा लिया। दरअसल यह व्यक्ति एक वैज्ञानिक है और ये जहरीले सांपों के जहर का ह्यूमन एंटीडॉट बनाने में लगे हैं। इस वैज्ञानिक का नाम है टिम फ्रीडे। बारक्राफ्ट मीडिया से एक साक्षात्कार में टिम फ्रीडे ने बताया कि प्रति वर्ष करीब एक लाख लोग जहरीले सांपों के डसने से मर जाते हैं। टिम का कहना है कि जब तक वे इसका वैक्सीन तैयार नहीं कर लेते तब तक वे चैन से नहीं बैठेगें। एक अंग्रेजी वेबसाइट के अनुसार टिम अपने अभियान के तहत कई बार मौत के मुंह में जाते जाते बचे हैं। हाल ही में टिम को दो घातक ताइपान और ब्लैक माम्बा सांपों ने काटा।
Advertisement
यह भी प�?े
Advertisement
अजब गजब
Advertisement
Traffic
Features
