कोलारेडो। कोलारेडो में रहने वाला 10 साल का एक बच्चा धीरे धीरे पत्थर का बनता जा रहा है। इस बच्चे का नाम है जेडेन रॉजर। जेडेन को त्वचा संबंधी एक दुलर्भ बीमारी हो गई है। इससे जेडेन की त्वचा धीरे-धीरे कडी होती जा रही है और उसका शरीर पत्थर का बनता जा रहा है। इस बीमारी के अब तक कुल 41 मामले ही दर्ज किए गए हैं। चिकित्सकों ने इस बीमारी की पहचान स्टिफ स्किन सिंड्रोम के रूप में की है लेकिन इस बीमारी का अभी तक कोई इलाज नहीं है।