lifestyle obesity risk of colon cancer -m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Sep 22, 2023 7:11 am
Location
Advertisement

सावधान! मोटापे से पेट के कैंसर का खतरा

khaskhabar.com :
सावधान! मोटापे से पेट के कैंसर का खतरा
न्यूयार्क। कहते हैं कि मोटापा स्वयं एक बीमारी है, जो अपने साथ कई अन्य बीमारियों को भी दावत देता है। अमेरिका में हुए एक शोध के अनुसार, मोटे व्यक्तियों को ब़डी आंत (कोलोन व रेक्टम) के कैंसर का खतरा सुडौल व्यक्तियों की तुलना में 50 फीसदी अधिक होता है। कोलोरेक्टल कैंसर को पेट और आंत के कैंसर से भी जाना जाता है। कोलोरेक्टल कैंसर ब़डी आंत के हिस्से कोलोन और रेक्टम में पनपता है। अमेरिका के फिलाडेल्फिया में थॉमस जेफरसन यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर स्कॉट वाल्डमन के अनुसार, "हमारे अध्ययन के मुताबिक, मोटे व्यक्तियों में कोलोरेक्टल कैंसर का इलाज हार्मोन रिप्लेसमेंट थेरेपी की सहायता से किया जाता है।" शोधार्थियों ने मान्यता प्राप्त दवा "लाइनोक्लोटाइड" की भी खोज की है, जो कैंसर के निर्माण को रोकने और मोटे व्यक्तियों के कोलोरेक्टरल कैंसर की रोकथाम के लिए कारगर है।

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement