Amitabh advised Anil Kapoor to never take a break -m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Nov 14, 2024 12:32 pm
Location
Advertisement

अमिताभ बच्चन ने दी थी अनिल कपूर को यह सलाह, कहा था...

khaskhabar.com : रविवार, 30 जुलाई 2017 3:27 PM (IST)
अमिताभ बच्चन ने दी थी अनिल कपूर को यह सलाह, कहा था...
नई दिल्ली। अभिनेता व निर्माता अनिल कपूर का कहना है कि उन्होंने अपने 38 साल के लंबे करियर में कभी ब्रेक नहीं लिया क्योंकि मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने उन्हें कभी भी ऐसी गलती नहीं करने की सलाह दी थी।


अनिल ने टीवी शो ‘आप की अदालत’ में कहा, ‘‘मैं हमेशा दिलीप कुमार, अमिताभ बच्चन, नसीरुद्दीन शाह और कमल हासन से प्रेरणा लेता हूं, जो महान कलाकार हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘अमित जी ने फिल्म ‘खुदा गवाह’ के बाद पांच साल का ब्रेक लिया था। वह सामान्य जीवन जीने के लिए न्यूयॉर्क चले गए थे। मैं वहां ‘मेहरबान’ की शूटिंग के लिए गया था। मैं उनसे मिला और उन्हें बताया कि मैं 25 साल तक फिल्मों में काम करने के बाद थक गया हूं और ब्रेक चाहता हूं।’’

अनिल के मुताबिक, ‘‘अमित जी ने मुझसे कहा, ‘जीवन में कभी भी ऐसी गलती मत करना। कभी भी (फिल्मों से) ब्रेक मत लेना।’ मैंने अपने 38 साल के लंबे करियर में कभी भी ब्रेक नहीं लिया।’’

अभिनेता ने बताया कि उनकी जिंदगी के शानदार क्षणों में से एक मंच पर प्रतिष्ठित ऑस्कर (फिल्म ‘स्लमडॉग मिलिनेयर’ के लिए) लेना था।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/4
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement