Amazing mad youngsters took selfie from 1260 feet in china -m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Nov 14, 2024 2:18 pm
Location
Advertisement

सेल्फ़ी का ऎसा पागलपन देख दंग रह जाएंगे...

khaskhabar.com :
सेल्फ़ी शब्द से आप सभी वाकिफ होंगे, पिछले कई सालों में सेल्फ़ी डेथ की लिस्ट बढ़ती ही जा रही है और थमने का नाम ही नहीं ले रही है, सेल्फ़ी का असल मतलब है अपनी यादो को संजोके रखना न की अपनी जान को खतरे में डालना, लेकिन आज हर युवा सेल्फ़ी का दीवाना बन चूका है, हर कोई हिम्मतवाला बनके दिखाना चाहता है, हर कोई एक दुसरे को साबित करने में लगा हुआ की किसके अंदर कितना जिगरा है। अब इसी शख्स को देख लीजिए, डेयरडेविल बनने के लिए पहुँच गए चीन के सबसे ऊंचे पॉइंट पर सिर्फ एक सेल्फ़ी के कारण, गनीमत रही की इस शख्स के सेल्फ़ी के दीवानेपन के चलते इसके साथ कुछ नहीं हुआ और सही सलामत लौट आया।इस सेल्फ़ी को खींचने के लिए तीनो ने छुप के बिल्डिंग में एंट्री करी और सीढ़ियों द्वाया ऊपर चढ़ गए, छुपने की वजह से उन्हें कोई देख नहीं पाया और वे सेल्फ़ी लेने में सफल रहे।इस सेल्फ़ी में आपको एक साथ तीन लोग नज़र आ रहे होंगे जिसमे से एक का नाम वितलीय रास्कालोव जिसकी उम्र 21 साल है, दुसरे का नाम वादिम मखोरोव जिसकी उम्र 25 साल है और तीसरे का नाम इवान बीरकुस है, इतना ही नहीं इन्होने अपने इस एक्सपीरियंस को यूट्यूब पर अपलोड करके सबके साथ शेयर किया।


अगली स्लाइड में जानिए इस शख्स की उलटी सीधी करर्तूत....

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement