हाजीपुर। वैसे तो आपने चमगाद़डों को देखा होगा, लेकिन बिहार के वैशाली जिले के राजापाकर प्रखंड के सरसई (रामपुर रत्नाकर) गांव में चमगादडों की न केवल पूजा होती है, बल्कि लोग मानते हैं कि चमगाद़ड उनकी रक्षा भी करते हैं।
इन चमगादडों को देखने के लिए पर्यटकों की भी़ड लगी रहती है। यहां लोगों की मान्यता है कि चमगाद़ड समृद्धि की प्रतीक देवी लक्ष्मी के समान हैं।
सरसई गांव के एक बुजुर्ग गणेश सिंह का मानना है कि चमगाद़डों का जहां वास होता है, वहां कभी धन की कमी नहीं होती।