Titanic all set to sail with passengers to recreate jack and rose love story -m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Sep 21, 2023 5:30 pm
Location
Advertisement

एक बार फिर तैयार है टाइटैनिक, जानिए कैसे

khaskhabar.com :
एक बार फिर तैयार है टाइटैनिक, जानिए कैसे
टाइटैनिक, इस शिप का नाम सुनके लोगों के रोंगटे खड़े हो जाते खासतौर पर जिन्होंने टाइटैनिक के उस खतरनाक दौर को छुआ था, टाइटैनिक फिल्म के बारे में आप सभी ने सुना होगा, फिल्म के दौरान इस घटना को पूरी तरीके से बताया गया की कैसे ये जहाज कैसे डूबा, ऐसा क्या हुआ, ऐसी कौन सी कमी रह गई जिसकी वजह से लाखों लोगों को अपनी जान गवानी पड़ी। जानकारी के लिए बता दें की यह जहाज उस वक़्त का सबसे बड़ा जहाज था जिसके लिए कहा जाता था की यह कभी नहीं डूबेगा लेकिन किस्मत का उल्टा वार हो गया और आधे से ज्यादा लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा।

आज एक बार लोगों के मन में टाइटैनिक पर जाने की इच्छा होगी क्यों की हाल में टाइटैनिक जैसे दिखने वाले दुसरे जहाज को बनाया गया है जो यात्रा करने के लिए बिलकुल तैयार है जिसे देख के पुराने टाइटैनिक की याद आती है और याद आती है रोज और जैक की कहानी, इस जहाज की खास बात है की इसे हूबहू टाइटैनिक का नक्शा दिया गया है, जिसके इंटीरियर भी पुराने इंटीरियर के जैसे ही है, अगर आज कोई भी टाइटैनिक का सर्वाइवर ज़िंदा होगा तो इस टाइटैनिक के दुसरे पार्ट को देख के यही कल्पना करेगा की काश उस वक़्त जहाज डूबा न होता।
एक बार फिर आज टाइटैनिक की यादों को ताजा किया गया है।

अगली स्लाइड में जानिए एक बार फिर कैसे तैयार है टाइटैनिक...

1/20
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement