Advertisement
बिहार : एक ही परिवार के 3 लोगों की हत्या

कटिहार। बिहार में कटिहार जिले के अमदाबाद थाना क्षेत्र में सोमवार रात एक ही परिवार के तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या का कारण भूमि विवाद बताया जा रहा है। पुलिस के अनुसार, किशनपुर धनमनिया गांव निवासी विजय यादव रात में अपने परिवार के साथ सो रहे थे, तभी अपराधियों ने घर में प्रवेश कर तीनों की जमकर पिटाई की और उसके बाद गोली मारकर उनकी हत्या कर दी।
पुलिस सुत्रों के मुताबिक, मृतकों में विजय यादव, उनकी पत्नी कमला देवी तथा उनका पांच साल का बेटा प्रसन्नजीत शामिल है। इस दौरान परिवार के दो सदस्य किसी तरह छिपकर अपनी जान बचाने में सफल रहे। उन्होंने बताया कि विजय का उनके ही पडोसी नरेंद्र यादव और किस्टू यादव के साथ काफी दिनों से भूमि विवाद था। विजय ने भूमि विवाद को लेकर जनवरी महीने में अमदाबाद थाने में एक प्राथमिकी भी दर्ज करवाई थी। सिंह के मुताबिक, पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस सुत्रों के मुताबिक, मृतकों में विजय यादव, उनकी पत्नी कमला देवी तथा उनका पांच साल का बेटा प्रसन्नजीत शामिल है। इस दौरान परिवार के दो सदस्य किसी तरह छिपकर अपनी जान बचाने में सफल रहे। उन्होंने बताया कि विजय का उनके ही पडोसी नरेंद्र यादव और किस्टू यादव के साथ काफी दिनों से भूमि विवाद था। विजय ने भूमि विवाद को लेकर जनवरी महीने में अमदाबाद थाने में एक प्राथमिकी भी दर्ज करवाई थी। सिंह के मुताबिक, पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।
Advertisement
यह भी प�?े
Advertisement
क्राइम
Advertisement
Traffic
Features
