news nitish will not ask for votes if electricity conditions does not improves -m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Oct 3, 2023 7:02 am
Location
Advertisement

बिजली में सुधार नहीं तो वोट नहीं मांगेंगे:नीतीश

khaskhabar.com :
बिजली में सुधार नहीं तो वोट नहीं मांगेंगे:नीतीश
पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि यदि वह राज्य में बिजली की दशा नहीं सुधार सके तो इस वर्ष के आखिर में होने वाले विधानसभा चुनाव में जनता से वोट नहीं मांगेंगे। नीतीश कुमार ने फेसबुक पर अपने सबसे अद्यतन पोस्ट में कहा है कि वह तीन वर्ष पहले किए गए बिजली की दशा सुधारने और गांव में बिजली मुहैया कराने के अपने वादे पर आज भी कायम हैं।
जनता दल युनाइटेड के नेता और सीएम नीतीश ने तीन वर्ष पहले बिहार दिवस की याद दिलाई है जिसमें उन्होंने इस दिशा में बडे पैमाने पर काम शुरू किया था और 2015 के चुनाव से पहले पूरा करने का वादा किया था। उस समय उन्होंने कहा था, यदि बिहार में हर गांव को 2015 तक बिजली मुहैया कराने में हम विफल रहा तो अगले विधानसभा चुनाव में मैं लोगों से वोट देने के लिए नहीं कहूंगा।

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement