Patna HC takes govt to task over cheating during state board exams-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Oct 3, 2023 5:29 am
Location
Advertisement

बिहार मैट्रिक परीक्षा : नकल करते-कराते 900 परीक्षार्थी, अभिभावक गिरफ्तार

khaskhabar.com :
बिहार मैट्रिक परीक्षा : नकल करते-कराते 900 परीक्षार्थी, अभिभावक गिरफ्तार
पटना। पटना उच्च न्यायालय के निर्देश और देश व्यापी आलोचना के बाद कदाचार मुक्त मैट्रिक परीक्षा का आयोजन सुनिश्चित कराने के लिए हरकत में आई बिहार सरकार ने परीक्षा में नकल करते और कराने के प्रयास में लगे करीब 900 परीक्षार्थियों और अभिभावकों को शनिवार गिरफ्तार किया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मैट्रिक परीक्षा में कदाचार को स्वीकारते हुए शनिवार को कहा कि इसके कारण जगहंसाई हुई है। पटना स्थित अधिवेशन भवन में द्वितीय बिहार उद्यमिता सम्मेलन का उद्घाटन करने के अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि परीक्षा में कदाचार के कारण जगहंसाई हुई है।

पटना स्थित अधिवेशन भवन में रविवार को द्वितीय बिहार उद्यमिता सम्मेलन का उद्घाटन करने के अवसर पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए नीतीश ने कहा कि उन्होंने जैसे ही कदाचार से संबंधित एक चित्र देखा, तुरंत शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर कदाचार के विरूद्ध सख्त कार्रवाई का निदेश दिया। सभी जिलों के जिला पदाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षकों से वीडियो कांन्फ्रेसिंग कर कदाचर मुक्त परीक्षा संचालन के लिए कडी हिदायत दी।

उन्होंने कहा कि कदाचार से सर्टिफिकेट तो मिल जाएगा, मगर ज्ञान नहीं प्राप्त होगा। कदाचार से कोई लाभ नहीं होगा। बता दे कि 17 मार्च से प्रदेश में जारी मैट्रिक परीक्षा में जिले में स्कूल भवन के चौथे तल्ले तक दीवारों पर चढकर परीक्षार्थियों के अभिभावक, रिश्तेदार और सहयोगियों को अपने-अपने उम्मीदवारों को खिडकियों के माध्यम नकल कराते समाचार पत्रों में फोटो प्रकाशित होने के साथ समाचार चैनलों में उसे दिखाया गया था। इसके बाद कल वैशाली जिला के महनार में दो परीक्षा केंद्रों में आयोजित परीक्षा को रद्द कर दिया गया था।

सहरसा और नवादा जिला के एक-एक परीक्षा केंद्रों पर भी कदाचार की शिकायत मिलने पर वहां भी आयोजित परीक्षा को रद्द किए जाने का कल निर्णय लिया गया। कदाचार मुक्त मैट्रिक परीक्षा का आयोजन सुनिश्चित कराने के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देशों के बाद प्रदेश के जिलों में नकल करते 213 परीक्षार्थियों, नकल कराने के प्रयास में लगे 721 अभिभावकों, रिश्तेदारो और सहयोगियों को गिरफ्तार किया। अपर पुलिस महानिदेशक "मुख्यालय" गुप्तेश्वर पांडेय ने बताया कि नकल में मदद करने वाले छह पुलिसकर्मियो, जिनमें चार वैशाली में तथा दो जमूई जिलों के हैं, को आज गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि नकल कर रहे 551 परीक्षार्थियों को परीक्षा से निष्कासित किया गया तथा 13 लाख रूपए जुर्माना राशि के तौर पर वसूले गए।

वैशाली जिला जहां मैट्रिक परीक्षा में बडे पैमाने पर कदाचार की शिकायत मिली थी में नकल करते आज 81 परीक्षार्थी परीक्षा से निष्कासित किए गए तथा वहां परीक्षार्थियों को नकल कराने के प्रयास में लगे 161 उनके अभिभावक, रिश्तेदार और सहयोगियो को गिरफ्तार किया गया। पांडेय ने बताया कि वैशाली जिला में आज परीक्षा के दौरान परीक्षा डूयटी पर तैनात एक पुरूष को पकडा गया जबकि एक महिलाकर्मी फरार हो गई। उन्होंने बताया कि वैशाली जिला में चार होमगार्ड जवानों को पकडा गया तथा वहां 3.20 लाख रूपए जुर्माना के तौर पर वसूले गए।

शनिवार को सहरसा जिला में नकल कराने में मदद कर रहे तथा कर्तव्यहीनता के आरोप में आठ होमगार्ड जवानों के बांड निरस्त किए जाने का सरकार ने निर्देश दिया था। इसबीच केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने बिहार में मैट्रिक परीक्षा में बडे पैमाने पर हो रहे कदाचार पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि इसको लेकर उनका मंत्रालय राज्य सरकार से रिपोर्ट तलब कर कदाचार मुक्त परीक्षा के आयोजन के लिए प्रदेश सरकार को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जाएंगे। बता दे कि बिहार में जारी मैट्रिक की परीक्षा में बडे पैमाने पर हो रहे कदाचार के कारण देश भर में आलोचना हो रही है। बिहार में गत 17 मार्च से जारी मैट्रिक की परीक्षा में 14.26 लाख परीक्षार्थी 1217 केंद्रो पर परीक्षा दे रहे हैं तथा यह परीक्षा आगामी 24 मार्च को संपन्न होगी।

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement