Thieves showed their sleight of hand, stole one lakh rupees from the bag-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Dec 9, 2024 4:29 pm
Location
Advertisement

चोरों ने दिखाई हाथ की सफाई, झोले से उड़ाए एक लाख रुपये

khaskhabar.com : मंगलवार, 24 सितम्बर 2024 8:22 PM (IST)
चोरों ने दिखाई हाथ की सफाई, झोले से उड़ाए एक लाख रुपये
कोंच (जालौन)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम चमरसेना निवासी अमित कुमार, पुत्र लल्लूराम, मंगलवार को मटर खरीदने के लिए पंजाब नेशनल बैंक पहुंचे। उन्होंने दोपहर करीब 12 बजे बैंक से एक लाख रुपये निकाले और झोले में रखकर बाजार की ओर चल दिए। लोअर की खरीदारी के बाद अमित भूतेश्वर मंदिर, चन्दकुआँ चौराहे पर अपनी मोटरसाइकिल खड़ी कर समोसा खाने लगे। इस बीच, बैंक से उनका पीछा कर रहे दो टप्पेबाजों ने उनकी मोटरसाइकिल पर टंगे झोले से हाथ साफ कर दिया, जिसमें मटर खरीदने के लिए निकाले गए एक लाख रुपये रखे थे।

अमित जब समोसा खाकर लौटे तो उन्होंने देखा कि उनकी मोटरसाइकिल पर झोला गायब था। यह देख उनके होश उड़ गए। तत्काल, उन्होंने आस-पास के सीसीटीवी कैमरों की जांच की और पाया कि टप्पेबाज बैंक से लेकर चौराहे तक उनका पीछा कर रहे थे। सीसीटीवी फुटेज में दोनों टप्पेबाज साफ नजर आ रहे थे।
अमित ने घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज का निरीक्षण किया और टप्पेबाजों की पहचान करते हुए जल्द ही उन्हें गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया।
पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है और टप्पेबाजों को पकड़ने के लिए दबिश दे रही है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement