Advertisement
हिमाचल पर लगे टोल को लेकर नंगल विकास मोर्चा सक्रिय, 5 किमी क्षेत्र के लोगों को फ्री करने की मांग
उक्त मसले में संबंधित भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) को की गई शिकायत में एडवोकेट निशांत गुप्ता द्वारा एनएचएआई एक्ट की धारा 8-ए का हवाला देते हुए उक्त सड़क के नेशनल हाइवे 503 एक्सटेंशन बनने के बाद संबंधित हिमाचल सरकार व् एन.एच.ए.आई. के बीच किसे समझौते की अनुपस्थिति में उक्त टोल को बंद करवाने की मांग की गई हैI
पूरे भारत में मौजूद किसी भी टोल के लगभग पांच किलोमीटर के दायरे में आने वाले सभी लोगों को उस टोल की फीस भरने से माफ़ी की बात का हवाला देते हुए उक्त हिमाचल मेहतपुर टोल के करीब रहते लोगों को जिनकी गाड़ियों के नंबर पंजाब या हिमाचल को छोड़कर किसी भी अन्य राज्य के हों उनका उक्त मेहतपुर टोल पर टोल देना और हिमाचल नंबर की सभी गाड़ियों को टोल देने की माफ़ी का विरोध भी उक्त शिकायत में किया गया हैI
शिकायत का संज्ञान लेते हुए संबंधित एन.एच.ए.आई. के शिमला स्थित क्षेत्रीय कार्यालय के तकनीकी उप प्रबंधक द्वारा उक्त शिकायत को सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के क्षेत्रीय अधिकारी (शिमला) और मुख्या अभियंता (राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग) हिमाचल प्रदेश लोक निर्माण विभाग को जवाब देने के लिए भेजा गया हैI
यदि उक्त टोल के पांच किलोमीटर के अंतर्गत पड़ते पंजाब वासियों को टोल फीस माफ़ कर दी जाती है या फिर एन.एच.ए.आई. की तरफ से धारा 8-ए के तहत कोई भी करवाई की जाती है तो इसका सीधा-सीधा लाभ तकरीबन नंगल शहर की नगर कॉन्सल के अधीन पड़ते वार्ड नंबर 16, 17, 18, 19 को तो होगा ही, उसके साथ-साथ बास, कलसेड़ा, भिबोर साहिब आदि गाँवों के लोगों को भी फायदा मिलेगाI नंगल विकास मोर्चा सदस्यों द्वारा इस मुद्दे वह जोड़ शोर से उठाया जा रहा और उनका कहना है कि इसके लिए अंत तक लड़ाई लड़ी जाएगी।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
रूपनगर
पंजाब से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement