भटिंडा । गिल्लपत्ती रोड पर रेलवे फाटक के समीप एक ट्रैक्टर ट्राली अचानक असंतुलित हो कर पेड़ से टकरा गई। हादसे में चालक गंभीर घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही नौजवान वैल्फेयर सोसायटी के सदस्यों ने घायल को तुरंत सिविल अस्पताल पहुंचाया। घायल की पहचान शामर सिंह ;45द्ध पुत्र अजमेर सिंह निवासी गांव दयोण के तौर पर हुई।