Advertisement
संजना ने बीकॉम में जिले में तीसरा स्थान हासिल किया

नवांशहर। आरके आर्य कॉलेज की छात्राओं ने गुरु नानक देव
यूनिवर्सिटी के बी-काम के पहले सेमेस्टर का परिणाम शानदार रहा। कॉलेज
प्रिंसिपल डॉ. एएस गिल ने बताया कि संजना ने 68 . 28 प्रतिशत अंक हासिल
कर कॉलेज में पहला व जिले में तीसरा स्थान हासिल किया। जबकि प्रीति ने
64 प्रतिशत अंक से दूसरा व 61 . 72 प्रतिशत अंक लेकर प्रियंका ने तीसरा
स्थान हासिल किया। वही
दूसरी और आरके आर्य कॉलेज की ही छात्राओं ने गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी के
बीसीए कंप्यूटर साइंस के पहले सेमेस्टर में शानदार प्रदर्शन किया।
प्रिंसिपल ने बताया की दिसंबर 2016 के नतीजे बेहतर रहे। इसमें मीनाक्षी
ने 273 अंक कर पहला सुमित शारदा ने 254 अंक से दूसरा व आरती ने 236 अंक
से कॉलेज में तीसरा स्थान हासिल किया। इस अवसर पर कॉलेज के प्रिंसीपल एएस
गिल तीसरे सेमेस्टर का परिणाम घोषित करते हुए बताया कि लक्ष्मी ने
216 लेकर जिले में दूसरा व कॉलेज में पहला स्थान प्राप्त किया जबकि
206 से नरेंद्र कौर ने दूसरा व 204 अंक से सिमरनजीत कौर ने तीसरा स्थान
ग्रहण किया। जबकि बीसीए पांचवे सेमेस्टर में 267 से सर्वनजीत कौर ने पहला,
263 अंकों से पूनम ने दूसरा व 254 अंक हासिल कर सरबजीत सिंह ने तीसरा
स्थान हासिल किया। इस अवसर पर प्रिंसिपल डॉ. एएस गिल के पुरी, प्रो.केवल
कृष्ण, प्रो. निदेश चौधरी, प्रो. जसबीर सिंह , प्रो. भवानी शर्मा ने
छात्राओं व उनके माता-पिता को बधाई दी।
[ श्याम मसाले ने कराई घर घर में मौजूदगी दर्ज]
[ प्रेमी के कर दिए 16 टुकड़े, काटे और एेसे छिपाया...]
[ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]
Advertisement
Advertisement
शहीद भगत सिंह नगर
पंजाब से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
