Nawanshahr: Panic spread in the area after a dead body was found in suspicious circumstances, intensive police investigation continues-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Dec 7, 2024 1:35 pm
Location
Advertisement

नवांशहर : संदिग्ध हालात में शव मिलने से क्षेत्र में फैली दहशत, पुलिस की गहन जांच जारी

khaskhabar.com : शुक्रवार, 13 सितम्बर 2024 3:10 PM (IST)
नवांशहर : संदिग्ध हालात में शव मिलने से क्षेत्र में फैली दहशत, पुलिस की गहन जांच जारी
नवांशहर। थाना काठगढ़ के अंतर्गत आने वाले गांव रायपुर नंगल में एक संदिग्ध स्थिति में एक व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में भय का माहौल बना हुआ है।


पुलिस के अनुसार, शव को बलाचौर में स्थित पेट्रोल पंप के सामने रोड पर पाया गया। मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है, लेकिन पुलिस ने बताया कि मृतक ने काले रंग की टीशर्ट और पजामा पहना हुआ था। शव को सरकारी अस्पताल बलाचौर की मोर्चरी में रखवा दिया गया है।

थाना काठगढ़ के एसएसओ रंजीत सिंह के मुताबिक, यह मामला हत्या की साजिश प्रतीत होता है, जिसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हो सकेगा। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर इस हत्या के पीछे की साजिश की गहराई से जांच शुरू कर दी है।

इस मामले की जांच में चौकी आसरो के इंचार्ज एएसआई सिंकदर सिंह, थाना काठगढ़ के एसएचओ इंस्पेक्टर रंजीत सिंह, एसएसएफ टीम के इंचार्ज प्रवीन कुमार, डीएसपी शाम सुंदर, सीआईए स्टाफ के इंस्पेक्टर अवतार सिंह समेत अन्य पुलिस अधिकारी शामिल हैं।

पुलिस अब विभिन्न पहलुओं पर जांच कर रही है और जल्द ही इस हत्या की सच्चाई सामने आने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement