The nephew along with his friends murdered his uncle and threw his body in the sugarcane fields-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Dec 7, 2024 2:54 pm
Location
Advertisement

भानजे ने अपनी सार्थियो से मिल कर ही मामे का कत्ल करके गन्ने के खेतों में फेंका

khaskhabar.com : सोमवार, 09 सितम्बर 2024 8:14 PM (IST)
भानजे ने अपनी सार्थियो से मिल कर ही मामे का  कत्ल करके गन्ने के खेतों में फेंका
नवां शहर। पिछले दिनी बंगा पुलिस ने गांव लधाना झिका सदर बंगा में किए गए एक प्रसावी मजदूर के अंधे कत्ल की गुत्थी को सुलझाते हुए तीन व्यकितयो को काबू करके उन्होने के पास से दो मोटर साईकिल, एक दात, तीन मोबाइल फोन बरादम किए। पुलिस ने तीनो कथित आरोपियो के खिलाफ मामला दर्ज करके तफतीश शुरु कर दी।

एसएसपी महिताब सिंह ने बताया गांव लधाना झिका मे किसी न मालूम प्रवासी व्यकित के कतल को सफलता पूर्वक ट्रेस किया और कतल करने वाले तीन आरोपियो को गिरफतार करने में सफलता हासिल की है। उन्होने बताया कि २२ अगस्त को हरदीप सिंह पुत्र स्वर्ण सिंह वासी लधाना झिका थाना सदर बंगा पुलिस को सूचना दी कि उन्होने के गंने के खेतो में किसी न मालूम व्यकित का शाव पड़ा है। इस पर डीएसपी प्रेम सिंह, इंस्पैकटर अवतार सिंह, एसएचओ बलविंदर सिंह सहित पुलिस बल ने मौके पर पहुंच कर शव को कबजे में लिया।
मामले के संवेनशीलता को देखते हुए मृतक व्यकित की पहचान और आरोपियो को ट्रेस करने के लिए एक टीम का गठन किया गया। मृतक की पहचान अमर सिंह पुत्र झंडू वासी वजा गऊ सरोली, बरेली उत्तर प्रदेश हाल वासी राम काल अंब नजदीक बैरियर थाना नरायणगढ़ अंबाला हरियाणा के तौर पर हुई।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement