Raids on 9 locations of the acting commissioner of the Municipal Council in Sanchore, 22 lakh rupees recovered from his house, case of disproportionate assets-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Dec 6, 2024 3:51 am
Location
Advertisement

सांचौर में नगर परिषद के कार्यवाहक आयुक्त के 9 ठिकानों पर छापे, घर से मिले 22 लाख रुपए, आय से अधिक संपत्ति का मामला

khaskhabar.com : शुक्रवार, 02 अगस्त 2024 3:45 PM (IST)
सांचौर में नगर परिषद के कार्यवाहक आयुक्त के 9 ठिकानों पर छापे, घर से मिले 22 लाख रुपए, आय से अधिक संपत्ति का मामला
सांचौर, सुमेरपुर-पाली, जोधपुर, जयपुर में मारे छापे


सांचौर/जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) मुख्यालय के निर्देश पर शुक्रवार को ए.सी.बी. की विभिन्न टीमों द्वारा कार्रवाई करते हुए योगेश आचार्य सहायक प्रशासनिक अधिकारी व कार्यवाहक आयुक्त, नगर परिषद, साँचौर के विरूद्ध दर्ज आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के प्रकरण में आरोपी के साँचौर, सुमेरपुर-पाली, जोधपुर, जयपुर स्थित 9 विभिन्न ठिकानों पर छापा मारकर तलाशी अभियान चलाया गया।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि ब्यूरो मुख्यालय को गोपनीय शिकायत प्राप्त हुई थी कि योगेश आचार्य सहायक प्रशासनिक अधिकारी व कार्यवाहक आयुक्त, नगर परिषद, साँचौर द्वारा अपने एवं अपने परिजनाें के नाम से भ्रष्टाचार के साधनों द्वारा अपनी वैध आय से अधिक सम्पत्तियां अर्जित की गई है, जिनकी बाजार कीमत करोड़ों रुपयों से अधिक है।

उक्त शिकायत का ए.सी.बी. की जोधपुर ग्रामीण/इन्टेजिलेन्स शाखा द्वारा शिकायत का गोपनीय सत्यापन किया जाकर आय से अधिक सम्पत्तियां अर्जित का मामला बनना पाये जाने पर प्रकरण दर्ज किया गया।

एसीबी जोधपुर के उप महानिरीक्षक पुलिस हरेन्द्र महावर के सुपरवीजन में ए.सी.बी. की विशेष अनुसंधान इकाई, जयपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप सारस्वत, अनुसंधान अधिकारी के नेतृत्व में सक्षम न्यायालय से तलाशी वारंट प्राप्त किया जाकर ए.सी.बी की विभिन्न टीमों के साथ, शुक्रवार अलसुबह आरोपी के साँचौर, सूमेरपुर-पाली, जोधपुर, जयपुर स्थित 9 विभिन्न ठिकानों पर तलाशी की कार्रवाई की गई।

आरोपी योगेश आचार्य के विभिन्न ठिकानों की तलाशी में 22 लाख रुपये से अधिक नगद राशि, 7 आवासीय/व्यावसायिक भूखण्डों के दस्तावेज, 4 लक्जरी वाहन, 40 से अधिक मंहगी ब्राण्डेड घड़ियां, एक गोल्ड प्लेटेड मोबाईल फोन एवं सोने चांदी के आभूषण मिले हैं।

इसके अतिरिक्त 1 बैंक लॉकर एवं अनेक बैंक खाते भी मिले हैं। ब्यूरो के प्राथमिक आकलन, प्रथम सूचना रिपोर्ट एवं अब तक मिले दस्तावेजों के अनुसार आरोपी योगेश आचार्य द्वारा करोड़ां रुपये की बाजार कीमत की अनेक परिसम्पत्तियां अर्जित करने का अनुमान है, जो उनकी वैध आय से आनुपातिक रूप से कहीं अधिक है।

एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक श्रीमती स्मिता श्रीवास्तव के निर्देशन में ए.सी.बी. की विभिन्न टीमों द्वारा आरोपी के ठिकानों पर तलाशी अभियान जारी है। मामले में ए.सी.बी द्वारा आय से अधिक सम्पत्तियां अर्जित करने के प्रकरण में अग्रिम अनुसंधान किया जावेगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement