Advertisement
पेपर लीक मामला : सांचौर में एटीएस-एसओजी ने मुख्य आरोपी ढाका के घर की ली तलाशी
सांचौर। सांचौर में ATS-SOG के ADG वीके सिंह के निर्देशन में SI भर्ती परीक्षा 2021 पेपरलीक प्रकरण में बड़ा एक्शन लिया गया है। SOG के एडिशनल एसपी चिरंजीलाल मीणा और उनकी 30 से अधिक महिला-पुरुष पुलिस टीम ने सरनाऊ स्थित ओमप्रकाश ढाका के निवास पर तलाशी अभियान चलाया। इस तलाशी अभियान में ओमप्रकाश ढाका के मकान की बारीकी से तलाशी ली गई।
सांचौर में इस तलाशी अभियान की बड़ी चर्चा है, क्योंकि ओमप्रकाश ढाका की मां सरनाऊ से वर्तमान प्रधान हैं। ओमप्रकाश ढाका को SOG ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था और उस पर एक लाख का इनाम घोषित किया गया था। सरकार ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि पेपरलीक के दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा और दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
सांचोर
राजस्थान से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement