Advertisement
सांचोर पुलिस की बड़ी कार्रवाई : करीब 2.50 करोड़ रुपए कीमत के मादक पदार्थ सहित पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार, एक निरुद्ध
सांचौर। सांचौर में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत जिले की तीन थानों सांचौर, चितलवाना एवं सरवाना पुलिस की टीम एवं डीएसटी द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई है। करीब 2.50 करोड रुपए कीमत के मादक पदार्थ सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर एक बाल अपचारी को निरुद्ध किया गया। एसपी हरिशंकर ने बताया कि इस कार्रवाई में पुलिस ने 510 ग्राम एमडी ड्रग, 383 ग्राम स्मैक, 2 किलो 250 ग्राम अफीम का दूध, 85 कार्टन अवैध शराब, एक स्विफ्ट कार व बोलेरो एवं 1.38 लाख रुपए नगद जब्त किये है। पहली कार्रवाई शनिवार को थाना प्रभारी सांचौर गंगा प्रसाद मय डीएसटी द्वारा की गई। कालूपुरा, पुर निवासी रमेश कुमार जाणी के घर दबिश दी गई। मौके से रमेश कुमार विश्नोई निवासी दाता एवं देवीलाल बिश्नोई निवासी रावली नाड़ी थाना आरजीटी जिला बाड़मेर को गिरफ्तार किया गया। मुख्य आरोपी रमेश कुमार जाणी मौके से फरार हो गया। आरोपी रमेश कुमार के घर एवं बाहर खड़ी बिना नंबरी स्विफ्ट कार और पकड़े गए दोनों आरोपियों के पास से पुलिस ने कुल 550 ग्राम एमडी ड्रग एवं 59 हजार 400 रुपए नगद बरामद किये है। दूसरी कार्रवाई सीओ जेठू सिंह करणोद के सुपरविजन एवं एसएचओ सरवाना सूरजभान सिंह के नेतृत्व में की गई। हैड कांस्टेबल भंवरलाल मय टीम द्वारा रविवार को बालेरा फांटा पर नाकाबंदी की गई थी। नाकाबन्दी तोड़ कर भाग रही महाराष्ट्र नंबर की एक बोलेरो गाड़ी का 5 किलोमीटर पीछा कर रुकवाया। गाड़ी से राजस्थान निर्मित 85 कार्टन अवैध शराब बरामद कर एक आरोपी वीरा राम को गिरफ्तार कर एक नाबालिग को निरुद्ध किया गया। तीसरी कार्रवाई में थाना सांचौर एवं डीएसटी द्वारा रविवार को गांव लाछीवाद में दबिश देकर वांटेड अपराधी सुरेश कुमार बिश्नोई पुत्र किशना राम (24) को गिरफ्तार कर उसके घर के बाहर खड़ी गुजरात नंबर की स्कॉर्पियो कार एवं घर की तलाशी में कुल 383 ग्राम स्मैक, 550 ग्राम अफीम का दूध एवं विक्रय रकम 79030 रुपये जब्त किये। इसी प्रकार चितलवाना पुलिस की टीम ने रविवार को एसएचओ गंगा प्रसाद के नेतृत्व में आरोपी नैनाराम बिश्नोई पुत्र ठाकराराम (42) निवासी रणोदर के घर के पीछे से आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से 1 किलो 700 ग्राम अफीम का दूध बरामद किया है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
सांचोर
राजस्थान से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement