CM will provide development projects-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Sep 29, 2023 1:20 am
Location
Advertisement

सीएम 12 विकास परियोजनाओं की देंगे सौगात - उपायुक्त

khaskhabar.com : शनिवार, 02 मार्च 2019 5:18 PM (IST)
सीएम 12 विकास परियोजनाओं की देंगे सौगात - उपायुक्त
कैथल । हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल 3 मार्च को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जिला में 247 करोड़ 6 लाख रुपये से अधिक की धनराशि की विभिन्न 12 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन / शिलान्यास करेंगे। उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने बताया कि इन विकास कार्यों में 29 करोड़ 24 लाख रुपये की धनराशि की लागत से पूर्ण हुए 4 विकास कार्यों का लोकार्पण तथा 217करोड़ 82 लाख रुपये की धनराशि से पूर्ण की जाने वाली 8 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास शामिल हैं।

उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल 3 मार्च को सुबह 11 बजे हरियाणा सिविल सचिवालय से विडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जिला में 247 करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि के विकास कार्यों का उद्घाटन / शिलान्यास करके जिला वासियों को बड़ी सौगात देंगे। जिला प्रशासन द्वारा इस कार्यक्रम में शामिल होेने वाले आम लोगों के लिए लघु सचिवालय परिसर में सभी आवश्यक प्रबंध किए गए हैं। मुख्यमंत्री द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से ही लोगों को अपना संदेश दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा लोकार्पित की जाने वाली 4 विकास परियोजनाओं में 1करोड़ 70 लाख की लागत से पूंडरी में नवनिर्मित खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय, गुहला-चीका में 20 करोड़ 39 लाख रुपये की लागत से स्थापित राजकीय कन्या महाविद्यालय, कलायत में 4करोड़ 19 लाख रुपये की लागत से नवनिर्मित लोक निर्माण विश्राम गृह तथा खानपुर में 2 करोड़ 96 लाख रुपये की धनराशि से नवनिर्मित खेल सुविधा केंद्र शामिल हैं।
उपायुक्त ने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा 217 करोड़ 82 लाख रुपये की धनराशि से पूर्ण की जाने वाली 8 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया जाएगा। इन विकास परियोजनाओं में 150 करोड़ रुपये की धनराशि से मुंदड़ी में स्थापित किया जाने वाला महर्षि वाल्मीकि संस्कृत महाविद्यालय, 1 करोड़ रुपये की लागत से फतेहपुर माईनर का विस्तार, 12 करोड़ 40 लाख रुपये की धनराशि से हाबड़ी सब-ब्रांच की रिमोडलिंग, 1 करोड़ 74 लाख रुपये की लागत से मुन्नारेहड़ी माईनर की रिमोडलिंग, 4 करोड़ 72 लाख रुपये की धनराशि से पूंडरी माईनर की रिमोडलिंग, 1 करोड़ रुपये की लागत से कैलरम माईनर का रिहैबिलिटेशन, धेरड़ु गांव में 40 करोड़ रुपये की धनराशि से स्थापित किए जाने वाला नर्सिंग कॉलेज तथा 6 करोड़ 96 लाख रुपये की लागत से गुहला-चीका में पेयजल आपूर्ति में सुधार परियोजनाओं का शिलान्यास किया जाएगा।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
Advertisement
Advertisement