Big action of CID team in Sanchore: 484 cartoons of Punjab made illegal liquor seized along with one truck, two pickup trolleys and four cars.-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Dec 11, 2024 5:41 pm
Location
Advertisement

सीआईडी टीम की सांचौर में बड़ी कार्रवाई : एक ट्रक, दो पिकअप ट्रोला व चार कार सहित पंजाब निर्मित अवैध शराब के 484 कार्टून जप्त

khaskhabar.com : गुरुवार, 29 फ़रवरी 2024 3:22 PM (IST)
सीआईडी टीम की सांचौर में बड़ी कार्रवाई : एक ट्रक, दो पिकअप ट्रोला व चार कार सहित पंजाब निर्मित अवैध शराब के 484 कार्टून जप्त
-पंजाब से तस्करी कर ट्रकों से लाते अवैध शराब की खेप, फिर छोटी-छोटी गाड़ियों में लोड कर गुजरात तस्करी की जाती


जयपुर।
पुलिस मुख्यालय क्राइम ब्रांच की टीम ने सांचौर थाना क्षेत्र में अवैध शराब तस्करी के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की है। टीम की सूचना पर थाना पुलिस ने पलादर गांव में आरोपी गणपत लाल के घर की गुवाड़ी में दबिश देकर मौके पर खड़े एक ट्रक व दो पिकअप ट्रोले से पंजाब निर्मित अलग-अलग ब्रांड की शराब के कुल 484 कार्टून एवं शराब लेने खड़ी चार कार जप्त की है।

अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस अपराध दिनेश एमएन ने बताया कि टीम के सदस्य हेड कांस्टेबल राकेश जाखड़ को आसूचना मिली कि पंजाब से ट्रकों में तस्करी कर शराब सांचौर थाना इलाके में लाई जाती है। जहाँ अवैध शराब अन्य छोटी-छोटी गाड़ियों में लोड कर तस्करी के जरिए गुजरात पहुंचाई जा रही है।

एडीजी एमएन ने बताया कि प्राप्त आसूचना की पुष्टि के लिए आईजी क्राइम प्रफुल्ल कुमार द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशाराम के सुपरविजन एवं इंस्पेक्टर सुभाष सिंह तंवर के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल राकेश जाखड़ की टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा आसूचना डवलप कर पुख्ता होने के बाद थाना सांचौर पुलिस को जानकारी दी गई कि पलादर गांव निवासी गणपत कलबी पुत्र सांवलाराम के घर भारी मात्रा में अवैध शराब और गाड़ियां खड़ी हैं, यह शराब प्रकाश विश्नोई व रुपाराम विश्नोई की है।

यह शराब यहां से छोटी गाड़ियों में भरकर गुजरात के डीसा निवासी सदा भाई व थराद निवासी वसराम भाई व कृष्ण भाई को सप्लाई दी जानी है। शीघ्र दबिश दी जाए तो भारी मात्रा में शराब बरामद हो सकती है। क्राइम ब्रांच ने यह आसूचना सांचोर पुलिस अधीक्षक हरि शंकर को दी । पुलिस अधीक्षक ने विशेष टीम गठित की तथा पलादर गांव में आरोपी गणपत राम के घर की गुवाड़ी में दबिश दिलवाईं ।

पुलिस को देख मौके पर खड़े दो व्यक्ति रात का समय और खड़ी फसल का फायदा लेकर फरार हो गए। आरोपी की गुवाड़ी में एक हरियाणा नंबर का ट्रक और उसके पास में एक बिना नंबर की पिकअप टोला और दूसरा गुजरात नंबर का एक पिकअप ट्रोला खड़ा था। पास में ही एक बिना नंबर की कार समेत गुजरात नंबर की चार कारे खड़ी थी। कार की तलाशी में पुलिस को कुछ आपत्तिजनक नहीं मिला।

ट्रक की तलाशी में रॉयल स्टैग सुपीरियर व्हिस्की की बोतल के 88 कार्टून व पव्वों के 49 कार्टून, रॉयल चैलेंज फाइन रिजर्व व्हिस्की के 93 कार्टून और पव्वों के 47 कार्टून तथा मेक डॉल नंबर 1 व्हिस्की के 50 कार्टून व पव्वों के 49 कार्टून कुल 376 कार्टन मिले। पास खड़े दोनों पिकअप ट्रोलों की बॉडी के अंदर प्लाईवुड की सीटों के नीचे कार्टून छुपाए हुए थे।

गुजरात नंबर के पिकअप ट्रोला से रॉयल स्टैग सुपीरियर व्हिस्की की बोतलों के आठ कार्टून और बिना नंबरी पिकप ट्रोला से रॉयल स्टैग सुपीरियर व्हिस्की अंग्रेजी शराब के पव्वों के 100 कार्टून बरामद किए थे। ट्रक और पिकअप ट्रोला से कुल 484 कार्टून पंजाब निर्मित अवैध शराब के जप्त किए गए। वहां खड़ी चारों कारों में शराब लोड होनी थी।

अवैध शराब एवं अवैध शराब तस्करी में प्रयुक्त सातों वाहन जप्त कर आबकारी एक्ट में थाना सांचौर में मुकदमा दर्ज कर प्रकरण अग्रिम कार्रवाई के लिए एसएचओ चितलवाना को सोपा गया है।

इस कार्रवाई में हेड कांस्टेबल राकेश जाखड़ की विशेष भूमिका एवं पुलिस निरीक्षक सुभाष सिंह तंवर का कुशल नेतृत्व रहा। गिरफ्तारी एवं जब्ती की कार्रवाई सांचोर पुलिस द्वारा की गई।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement