Bharat Jodo Yatra raising issues of hatred, unemployment and price rise: Rahul Gandhi-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Oct 16, 2024 6:28 am
Location
Advertisement

नफरत, बेरोजगारी और महंगाई के मुद्दे उठा रही भारत जोड़ो यात्रा : राहुल गांधी

khaskhabar.com : बुधवार, 11 जनवरी 2023 12:37 PM (IST)
नफरत, बेरोजगारी और महंगाई के मुद्दे उठा रही भारत जोड़ो यात्रा : राहुल गांधी
#BharatJodoYatraसरहिंद (पंजाब) | राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा बुधवार को गुरुद्वारा फतेहगढ़ साहिब के दर्शन के साथ पंजाब में प्रवेश कर गई। इस दौरान राहुल ने कहा कि यह यात्रा देश के सबसे बड़े मुद्दों- नफरत, बेरोजगारी और मुद्रास्फीति को उठाने और उनके खिलाफ लड़ने के लिए है। ध्वजारोहण समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि यात्रा बोलने की नहीं बल्कि सुनने की है। जो भी आए उसे सुनें.. उठाए गए मुद्दे पर केवल संक्षेप में विचार रखें।


हम सुबह जल्दी उठकर चलना शुरू करते हैं और शाम तक हम लोगों से मिलते हैं और उनके मुद्दों को सुनते हैं। मैं सुबह के ब्रेक के बाद लोगों से मिल रहा हूं और जमीनी स्तर पर प्रतिक्रिया प्राप्त करने की कोशिश कर रहा हूं।

कांग्रेस नेता ने पंजाब में प्रवेश करने वाली भारत जोड़ो यात्रा से एक दिन पहले मंगलवार को स्वर्ण मंदिर का दौरा किया।

पंजाब के बाद, यात्रा 20 जनवरी को जम्मू-कश्मीर में प्रवेश करने वाली है, जहां यह 30 जनवरी को राष्ट्रीय ध्वज फहराने के साथ समाप्त होगी।(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement