There will be a five-D setup of the court in Khatkar Kalan, the village of Shaheed Bhagat Singh: Bhagwant Mann-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Jun 4, 2023 7:33 pm
Location
Advertisement

शहीद भगत सिंह के गांव खटकड़ कलाँ में अदालत का फाइव-डी सैटअप होगाः भगवंत मान

khaskhabar.com : गुरुवार, 23 मार्च 2023 6:18 PM (IST)
शहीद भगत सिंह के गांव खटकड़ कलाँ में अदालत का फाइव-डी सैटअप होगाः भगवंत मान
खटकड़कलां। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने लोगों को न्योता दिया कि वे शहीद भगत सिंह के सपनों का समाज बनाने के लिए आगे आएं। राज्य सरकार इस मकसद को पूरा करने के लिए पूरा सहयोग करेगी।
शहीद-ए-आज़म के पैतृक गाँव में उनको श्रद्धा के फूल भेंट करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह दिन हमें धरती माँ के सच्चे सपूत की तरफ से दिए महान बलिदान के बारे याद करवाता है। शहीद भगत सिंह, शहीद राजगुरू और शहीद सुखदेव की शहादत हमें हमेशा बेइन्साफ़ी, ज़ुल्म और दमन के खि़लाफ़ खड़े होने के लिए प्रेरित करती रहेगी। हम सभी का नैतिक फ़र्ज़ है कि समाज में फैली सभी कुरीतियों के विरुद्ध हम जंग शुरू करें। राज्य सरकार इन महान शहीदों के सपनों को साकार करने के लिए कोई कसर बाकी नहीं छोड़ेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब सरकार शहीद भगतसिंह के संजोए सपनों को पूरा करने और सांप्रदायिक सद्भावना वाला समाज बनाने के लिए वचनबद्ध है। आज़ादी के आंदोलन के इन नौजवान नायकों ने छोटी उम्र में ही अपने जीवन का बलिदान देकर देश को विदेशी साम्राज्यवाद की गुलामी से मुक्त करवाया। धरती माँ के इस महान सपूत की तरफ से दर्शाए मार्ग पर चलते हुए ख़ुशहाल समाज बनाने को पंजाब सरकार अपनी पूरी ताकत लगाएगी।
मुख्यमंत्री ने कहाकि पंजाब विधानसभा ने बुधवार को शहीद भगत सिंह, शहीद राजगुरू और शहीद सुखदेव के सपनों का पंजाब बनाने का प्रस्ताव पास किया है। उन्होंने अफ़सोस प्रकट किया कि आज़ादी को 75 साल से अधिक समय बीतने के बावजूद मुल्क अभी भी गरीबी, अनपढ़ता, बेरोजगारी और अन्य सामाजिक कुरीतियों के साथ जूझ रहा है। हमारी सरकार ने पहले ही इन कुरीतियों से लोगों को राहत देने के लिए कई कदम उठाए हैं।
मुख्यमंत्री ने कहाकि राज्य सरकार ने शहीद-ए-आज़म भगत सिंह के गाँव में विरासती गली के निर्माण का फ़ैसला किया है। इससे स्वतंत्रता संग्राम में पंजाबियों और पंजाब के गौरवमयी योगदान को दर्शाया जा सके। उन्होंने कहा कि 850 मीटर लंबी यह विरासती गली खटकड़ कलां में अजायब घर से शहीद भगत सिंह के घर तक बनाई जाएगी। खटकड़ कलाँ में शहीद भगत सिंह अजायबघर में अदालत का फाइव-डी सैटअप तैयार किया जाएगा। यह फाइव डी क्रिएटिव शहीद- ए- आज़म भगत सिंह को फांसी की सजा सुनाए जाने के दृश्य का रूपांतरण करेगा। जिससे दर्शकों को उस समय का अनुभव हो सके।
भगवंत मान ने कहाकि यह दर्शकों को वास्तव में उस युग में वापस ले जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने पहले ही पर्यटन और सांस्कृतिक विभाग को यह प्रोजैक्ट शुरू करने के लिए कह दिया है। उन्होंने कहा कि यह धरती सभी पंजाबियों के लिए पवित्र है और इसका सर्वांगीण विकास किया जाएगा। इस दौरान मुख्यमंत्री ने सुरिन्दर कौर, यादविन्दर सिंह, पवनदीप कौर, मनजीत सिंह धालीवाल, सतवंत सिंह, गुरमेल कौड़ा, कुलदीप कौर, हरचरन सिंह सहित महान शहीद के पारिवारिक सदस्यों को अजायबघर और पैतृक घर का मॉडल देकर सम्मानित किया। इससे पहले भगवंत मान ने शहीद के पिता कृष्ण सिंह की समाधि पर जाकर श्रद्धांजलि भेंट की।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Punjab Facebook Page:
Advertisement
Advertisement