Social worker Harminder Pal Singh inaugurated Kia Gravity model in Rupnagar-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Dec 5, 2024 12:13 am
Location
Advertisement

रूपनगर में समाजसेवी हरमिंदर पाल सिंह ने किया Kia के ग्रेविटी मॉडल का उद्घाटन

khaskhabar.com : बुधवार, 18 सितम्बर 2024 3:39 PM (IST)
रूपनगर में समाजसेवी हरमिंदर पाल सिंह ने किया Kia के ग्रेविटी मॉडल का उद्घाटन
रूपनगर। यहां शोरूम में बुधवार को Kia के ग्रेविटी मॉडल का भव्य उद्घाटन समाजसेवी हरमिंदर पाल सिंह आहलूवालिया ने किया। इस अवसर पर दीप प्रज्वलित कर और केक काटकर उद्घाटन समारोह को सम्पन्न किया गया। इस कार्यक्रम में कंपनी के मैनेजर चरणजीत सिंह सैनी भी उपस्थित थे, जिन्होंने Kia के ग्रेविटी मॉडल की विशेषताओं के बारे में जानकारी दी।


चरणजीत सिंह सैनी ने बताया कि Kia के ग्रेविटी मॉडल में ग्राहकों की पसंद के अनुसार कई आकर्षक सुविधाएँ शामिल की गई हैं। इनमें डैस बैबकॉम, बॉस म्यूजिक सिस्टम, वायरलेस चार्जर, टच स्क्रीन, गरम और ठंडी सीटें, एलॉय व्हील्स, और सनरूफ जैसी सुविधाएँ शामिल हैं। इन सुविधाओं के साथ, यह मॉडल एक पूरी तरह से आधुनिक और आरामदायक अनुभव प्रदान करता है।

आज लॉन्च किए गए तीन ग्रेविटी मॉडल्स में सोनेट, कारंज, और सेल्टास शामिल हैं। यह शोरूम रूपनगर में चंडीगढ़ रोड पर जे आर सिनेमा के बिल्कुल सामने स्थित है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement