Missing 13-year-old boy Abhijot dead body found in Satluj river-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Sep 10, 2024 11:00 pm
khaskhabar
Location
Advertisement

लापता हुए 13 वर्ष के बालक अभीजोत की डैडबॉडी सतलुज दरिया से मिली

khaskhabar.com : मंगलवार, 06 अगस्त 2024 5:50 PM (IST)
लापता हुए 13 वर्ष के बालक अभीजोत की डैडबॉडी सतलुज दरिया से मिली
नंगल। गांव भटोली से 31 जुलाई को संदिग्ध हालात में लापता हुए 13 वर्ष के बालक अभीजोत की डैडबॉडी आज उपनंगल नंगल के गांंव गोणी से हो कर गुजर रहे सतलुज दरिया से गौताखोर कमलप्रीत सैनी की टीम ने बरामद की।


बता दें कि 31 जुलाई को गांव भटोली से एक 13 वर्षीय बालक अभीजोत संदिग्ध हालात में लापता हुआ था और उसी रात उसका साईकिल व चप्पलें नंगल डैंम पुल से बरामद हुए थे। इसके बाद एक अगस्त से अभीजोत को ढ़ुढने के लिए गौताखोर कमलप्रीत की टीम सतलुज सर्च अभियान चलाए हुए थे जिसमें आखिरकर सफलता मिल गई। अभीजोत की डैडबॉडी नंगल से लगभग 7-8 किलोमीटर की दूरी पर स्थित गांव गोह्लणी में सतलुज दरिया से बरामद हुई। क्यों कि परिवार ने अभीजोत के लापता होने की शिकायत जिला ऊना के थाना मेहतपुर में दर्ज करवाई थी इसीलिए अभीजोत की डैडबॉडी मेहतपुर पुलिस पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल ऊना ले गई और आगे की कारवाई वहीं होगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Punjab Facebook Page:
Advertisement
Advertisement