Lalsot demanded case probe into violence-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 6:12 pm
Location
Advertisement

लालसोट उपद्रव मामले में निष्पक्ष जांच की मांग

khaskhabar.com : गुरुवार, 13 अक्टूबर 2016 8:52 PM (IST)
लालसोट उपद्रव मामले में निष्पक्ष जांच की मांग
लालसोट। गत दिनों हुए उपद्रव व विरोध मामले में पुलिस प्रशासन द्वारा दर्ज प्रकरण व प्रकरण में चार लोगों की गिरफ्तारी के मामले को लेकर गुरुवार को लालसोट से आए एक प्रतिनिधिमंडल ने दौसा में प्रभारी मंत्री अरुण चतुर्वेदी से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने प्रशासन पर एक पक्षीय कार्रवाई करने के आरोप लगाए। साथ ही गलत प्रकरण दर्ज करने व उनमें निर्दोष लोगों पर कार्रवाई के भी आरोप लगाए। प्रतिनिधिमंडल का आरोप था कि पुलिस ने धारा 307 के तहत मामले दर्ज किए और गिरफ्तारियां कीं, जबकि इस धारा से जुड़ा कोई अपराध ही नहीं हुआ। न तोडफ़ोड़ हुई और न ही किसी सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया गया, फिर भी पुलिस ने गंभीर धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की। मामले को लेकर प्रभारी मंत्री ने निष्पक्ष जांच करवाने के लिए जिला कलेक्टर व एसपी को निर्देशित किया है।

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement