Gita knowledge celebration held in various competitions-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 5:34 am
Location
Advertisement

गीता ज्ञान उत्सव में विभिन्न प्रतियोगिताएं हुई

khaskhabar.com : रविवार, 04 दिसम्बर 2016 5:06 PM (IST)
गीता ज्ञान उत्सव में विभिन्न प्रतियोगिताएं हुई
पलवल। गीता महोत्सव के अंतर्गत जिला के चार खण्डों में तीन दिवसीय खण्ड स्तरीय गीता महोत्सव को बड़ी गरिमामय ढंग से मनाया गया। होडल खण्ड के गांव भिडूकी , हसनपुर खण्ड के गांव मिरपुर कौराली में ,हथीन खण्ड के गांव बहीन में तथा पृथला खण्ड के गांव पृथला में गीता महोत्सव आयोजन किया गया। उल्लेखनीय है कि गीता महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत 01 दिसम्बर से 03 दिसम्बर तक जिला में खण्ड स्तर पर गीता महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किए गए। पलवल जिला मुख्यालय पर गीता महोत्सव कार्यक्रम 08 दिसम्बर से 10 दिसम्बर तक स्थानीय महात्मा गांधी सामुदायिक केन्द्र एवं पंचायत भवन में मनाया जाएगा। जिला विकास एवं पचांयत अधिकारी दीपक यादव ने बताया कि पलवल जिला के होडल, हसनपुर, हथीन व पृथला में खण्ड स्तरीय गीता महोत्सव पर स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम, भाषण प्रतियोगिता व निबंध प्रतियोगिता जैसी कई तरह की प्रतियोगिताएं करवाई गई।
प्रतिभागी विजेता स्कूली छात्र-छात्राओं को पुरस्कार भी वितरित किए गए। मीरपुर कौराली में कवि सम्मेलन का आयोजन भी किया गया। मार्किट कमेटी के चेयरमैन हसनपुर होशियार सिंह, पंचायत समिति हसनपुर के चेयरमैन योगेश, मीरपुर कौराली के सरपंच ओमप्रकाश, जिला पार्षद बच्चु सिंह, पृथला की सरपंच श्रीमती रेनू देवी, लूक्की पहलवान, भिडूंकी के सरपंच सत्यदेव गौतम सहित गीता महोत्सव कार्यक्रमों में पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधिगण व ग्रामीण मौजूद ।

शहर स्वच्छ रखने की अपील



13800 करोड आय का खुलासा करने वाला गुजरात का महेश शाह फरार

1/2
Advertisement
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
Advertisement
Advertisement