Family Literacy program devoted to the state-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 4:42 am
Location
Advertisement

परिवार साक्षरता कार्यक्रम प्रदेश को समर्पित

khaskhabar.com : बुधवार, 19 अक्टूबर 2016 3:50 PM (IST)
परिवार साक्षरता कार्यक्रम प्रदेश को समर्पित
दौसा। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे द्वारा सराहे गये दौसा जिले के मौलिक कार्यक्रम परिवार साक्षरता का पैटर्न जिला कलेक्टर दौसा द्वारा प्रदेश को समर्पित किया गया ।
जिले में हाल ही में मुख्यमंत्री ने आपका जिला आपकी सरकार कार्यक्रम के दौरान जिले मे संचालित परिवार साक्षरता कार्यक्रम इतना पसंद आया कि उन्होंने इसे प्रदेश स्तर पर संचालित करवाने की घोषणा की थी। इसी घोषणा के अनुसार प्रदेश में परिवार साक्षरता संचालित करवाने के लिए जयपुर द्वारा दौसा जिले से मंगवाया गया था। इसी संकल्प पैटर्न को आज जिला कलेक्टर अशफाक हुसैन ने डीटेल डोकोमेन्ट्री के साथ प्रदेश को समर्पित कर दिया।
इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने सरस्ती प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलन किया एवं संकल्प डॉक्यूमेन्टेशन मीडिया के समक्ष रखा। साथ ही परिवार साक्षरता के आरम्भ से अब तक के आयोजित सोपानों की विस्तार से जानकारी भी दी। जिला कलेक्टर ने कहा कि यह ऎतिहासिक पल है जब दौसा जिले के मौलिक कार्यक्रम को प्रदेश स्तर पर प्रामाणिक दर्जा मिला हैं। इसी अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर कैलाश चन्द्र शर्मा , जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी रामजीलाल मीणा, परिवार साक्षरता के मुख्य समन्वयक महेश आचार्य एवं अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement