Water level in Bhakra Dam below danger mark, no need to panic: Bhagwant Mann-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Dec 11, 2024 5:45 pm
Location
Advertisement

भाखड़ा डैम में पानी का स्तर खतरे के निशान से नीचे, घबराने की जरूरत नहींः भगवंत मान

khaskhabar.com : सोमवार, 24 जुलाई 2023 07:45 AM (IST)
भाखड़ा डैम में पानी का स्तर खतरे के निशान से नीचे, घबराने की जरूरत नहींः भगवंत मान
नांगल। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि डैमों में पानी का स्तर खतरे के निशान से नीचे है। राज्य सरकार पूरी स्थिति पर निरंतर नजऱ रख रही है और हालात पूरी तरह काबू में हैं। इसलिए राज्य के लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है।

बरसात के मद्देनजऱ स्थिति का जायज़ा लेने यहाँ पहुँचे मुख्यमंत्री ने राज्य सरकार, जि़ला प्रशासन और भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड के अधिकारियों के साथ विस्तृत बातचीत की। उन्होंने कहाकि यह बड़ी राहत की बात है कि भाखड़ा डैम में पानी का स्तर अभी भी खतरे के निशान से नीचे है, इसलिए डैम से पानी छोडऩे की तत्काल ज़रूरत नहीं है। भाखड़ा डैम का खतरे का निशान 1680 फुट है, जब कि 23 जुलाई को डैम में पानी का स्तर 1653 फुट था।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को पानी के स्तर के बारे बाकायदा लोगों को जानकारी देने को कहा जिससे कोई गलतफहमी पैदा न हो। उन्होंने कहा कि यह राहत वाली बात है कि मौसम विभाग की तरफ से आने वाले दिनों में बारिश न पडऩे की भविष्यवाणी की गई है, जिससे पानी का स्तर और घटेगा।
मान ने लोगों से अपील की कि अधिकारियों की ओर से पुष्टि किए बिना डैमों के फ्लड गेट खोलने या बाढ़ संबंधी अफ़वाहों पर बिल्कुल विश्वास न किया जाए। मुख्यमंत्री ने मीडिया से अपील की कि वह बाढ क़े बारे फर्जी खबरें चला कर दहशत पैदा करने की जगह रचनात्मक भूमिका निभाएं।
उन्होंने कहाकि 9, 10 और 11 जुलाई को इस क्षेत्र में भारी बारिश हुई, जो पिछले एक महीने में हुई कुल बारिश की अपेक्षा कहीं अधिक थी। समूची स्थिति पर मुकम्मल नजऱ रखने के लिए राज्य सरकार कोई कसर बाकी नहीं छोड़ेगी। मुख्यमंत्री ने भाखड़ा डैम का भी दौरा किया और पानी की स्थिति का जायज़ा लिया। उन्होंने डैम के निर्माण के दौरान शहीदी प्राप्त करने वाले शहीदों को भी श्रद्धांजलि भेंट की।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement