tehsil divas in gonda-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Oct 2, 2023 5:18 pm
Location
Advertisement

तहसील दिवस: कानून व्यवस्था में जीरो टॉलरेन्स अपनाएं अधिकारी: डीएम

khaskhabar.com : मंगलवार, 21 मार्च 2017 6:55 PM (IST)
तहसील दिवस: कानून व्यवस्था में जीरो टॉलरेन्स अपनाएं अधिकारी: डीएम
गोंडा। विधानसभा निर्वाचन के कारण लगभग ढाई माह से स्थगित तहसील दिवस का पुनः आयोजन मंगलवार को शुरू हो गया। जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन की अध्यक्षता में तहसील तरबगंज में जिला स्तरीय तहसील दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने जनता की समस्याएं सुनीं और उनका निराकरण किया। तहसील दिवस में जिलाधिकारी ने पुलिस अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि कानून व्यवस्था के मामलों में हर हाल में जीरो टॉलरेन्स अपनाएं तथा थानों एवं तहसील में आने वाले हर फरियादियों की समस्याओं का त्वरित संज्ञान लें और निष्पक्ष कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।

जिलाधिकारी ने कहा कि तहसील दिवस सरकार की सर्वाेच्च प्राथमिकता का कार्यक्रम है। तहसील दिवस में जनता त्वरति न्याय प्राप्त करने की उम्मीद से अपनी फरियादें लेकर आती है। इसलिए सभी विभागीय अधिकारी तहसील दिवस में प्राप्त शिकायतों को गम्भीरता से लेते हुए शिकायतों का शत-प्रतिशत गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करें। यह निर्देश डीएम आशुतोष निरंजन ने तहसील तरबगंज में आयोजित जिला स्तरीय तहसील दिवस की अध्यक्षता करते हुए दिए हैं। तहसील दिवस में ज्यादातर शिकायतें चकमार्ग अवैध कब्जे, राशन कार्ड आदि से सम्बन्धित प्राप्त हुईं। डीएम ने राजस्व विभाग एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे आपसी समन्वय बनाकर भूमि विवादों को मौके पर जाकर निपटाएं।

कई फरियादियों द्वारा जिलाधिकारी को प्रार्थनापत्र देकर चकमार्गों पर अवैध कब्जे, राशन कार्ड एवं आपूर्ति, विद्युत विभाग से सम्बन्धित शिकायतें प्राप्त हुईं। तहसील दिवस में कुल 77 शिकायतें प्राप्त हुईं जिनमें पांच शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया, शेष शिकायतों के निस्तारण हेतु सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए गए। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सुधीर सिंह, एसडीएम तरबगंज राम सजीवन मौर्य, सीओ तरबगंज शंकर प्रसाद, तहसीलदार तरबगंज, अधिशासी अभियन्ता पीडब्लूडी, बीडीओ बेलसर सहित अन्य विभागीय अधिकारी एवं फरियादी मौजूद रहे।

अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar UP Facebook Page:
Advertisement
Advertisement