SP walked on the streets of Konch city late at night, checked the security arrangements-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Dec 7, 2024 2:46 pm
Location
Advertisement

देर रात कोंच नगर की सड़कों पर पैदल निकले एसपी, परखी सुरक्षा व्‍यवस्‍था

khaskhabar.com : सोमवार, 28 अक्टूबर 2024 4:15 PM (IST)
देर रात कोंच नगर की सड़कों पर पैदल निकले एसपी, परखी सुरक्षा व्‍यवस्‍था
कोंच। कोंच पुलिस अधीक्षक द्वारा आगामी पर्व दीपावली धनतेरस गोवर्धन पूज आदि के दौरान शांति व्यवस्था बनी रही। इसके मद्देनजर पुलिस अधीक्षक डॉ दुर्गेश कुमार ने रविवार की रात को सुरक्षा व कानून व्यवस्था के दृष्टिगत कोंच नगर मे पैदल गस्त कर सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा एवं व्यापारियों से वार्ता कर जानी उनकी सकुशलता पूछी।



एसपी ने व्‍यापारियों को सुरक्षा का अहसास कराया रविवार की देर रात्रि पुलिस अधीक्षक डॉ दुर्गेश कोतवाली कोंच पहुचे जहा उन्होंने रजिस्टर आदि चैक किये उनके द्वारा आगामी त्‍योहार के दौरान जनपद में शान्ति, सुरक्षा व कानून व्यवस्था को सुदृढ बनाये रखने के दृष्टिगत क्षेत्राधिकारी अर्चना सिंह प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अरूण राय मय समुचित पुलिस फोर्स के साथ मुख्य बाजार का पैदल गस्‍त किया। उन्होंने नगर के सागर तालाब से भृमण शुरू किया राम गंज बाजार सराफा बाजार लवली चौराहा सब्जी मंडी बर्तन बाजार आदि मुख्य बाजारों/स्थानों में पैदल गस्त किया गया । पुलिस अधीक्षक द्वारा नगर के मुख्य बाजारो/स्थानो पर भ्रमण कर आमजन को सुरक्षा का एहसास दिलाया गया तथा गस्त के दौरान क्षेत्र में शांति व्यवस्था हेतु मौजूद पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये । इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने दुकानदारों व व्यापारियों से वार्ता कर कानून एवं शांति व्यवस्था की स्थिति का जायजा लिया तथा आगामी त्यौहारो को सौहार्दपूर्ण एवं शांतिपूर्वक मनाने की अपील की गयी। वही बाजार में प्रभंजन ज्वैलर्स के मालिक प्रभंजन गर्ग ने एस पी डॉ दुर्गेश को स्मृति चिन्ह व शाल उड़ाकर उनका अभिनन्दन भी किया। वही उन्होंने धनुतालब मैदान पहुचकर वहां लगे आतिशबाजी मार्केट का निरीक्षण कियस जहा पर सभी व्यवस्थाएं चाक चौबंद मिली
इस मौके पर सीओ कोंच अर्चना सिंह कोतवाली प्रभारी अरुण राय चौकी इंचार्ज अविनाश पटेल अभिलाष सहित पुलिसबल मौजूद रहा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement