Sant Kabir Nagar: Demonstration by MNREGA Mazdoor Sangh, demand for wages and appeal to stop corruption-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Jan 26, 2025 7:59 am
Location
Advertisement

संतकबीरनगर: मनरेगा मजदूर संघ का प्रदर्शन, मजदूरी की मांग और भ्रष्टाचार पर रोक की अपील

khaskhabar.com : गुरुवार, 05 दिसम्बर 2024 2:45 PM (IST)
संतकबीरनगर: मनरेगा मजदूर संघ का प्रदर्शन, मजदूरी की मांग और भ्रष्टाचार पर रोक की अपील
संतकबीरनगर। संतकबीरनगर में मनरेगा मजदूर संघ के बैनर तले मजदूरों और श्रमिकों ने डीएम कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी श्रमिकों ने डीएम को ज्ञापन सौंपकर मनरेगा योजना के तहत मजदूरी की मांग की और योजना में हो रहे भ्रष्टाचार पर रोक लगाने की अपील की। ज्ञापन में पांच मुख्य मांगों का उल्लेख किया गया था, जिनमें मुख्य रूप से मजदूरों को काम दिलाने और योजना में हो रहे भ्रष्टाचार को समाप्त करने की मांग की गई।


मजदूरों ने कलेक्ट परिसर में "हल्ला बोल" प्रदर्शन करते हुए कहा कि उन्हें योजना में काम न मिलने से रोजी-रोटी का संकट मंडरा रहा है। उनका आरोप था कि भ्रष्टाचार के कारण कार्य आवंटन और मजदूरी का भुगतान सही तरीके से नहीं हो रहा है, जिससे उनके जीवनयापन में समस्या उत्पन्न हो रही है। प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन से जल्द समाधान की मांग की।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement