Advertisement
नंगल की अड्डा मार्केट में भीषण आग, साई गारमेंट्स और रिवाज कलेक्शन का करोड़ों का नुकसान
आग रात लगभग 8 बजे लगी, और देखते ही देखते उसने दोनों दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि मौके पर बीबीएमबी, नंगल नगर काउंसिल, और एनएफएल के अग्निशमन वाहनों को बुलाया गया। लेकिन इस आग पर काबू पाने में दो घंटे का वक्त लग गया।
इस भयानक घटना के बीच, थाना प्रभारी नंगल इंस्पेक्टर राहुल शर्मा ने खुद मोर्चा संभालते हुए राहत कार्य में हिस्सा लिया। उनकी तत्परता और समर्पण हमारे कैमरों में कैद हो गई।
साई गारमेंट्स और रिवाज कलेक्शन, दोनों ही दुकानें शादी-विवाह के सीजन को ध्यान में रखते हुए सामान से भरी हुई थीं। आग ने फिटिंग्स, एसी, पंखे, और बिजली के उपकरणों समेत लगभग 1 करोड़ रुपये का सामान राख में बदल दिया।
आग लगने का प्राथमिक कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। मालिक पंकज गुलाटी ने बताया कि रोज की तरह वह दुकान बंद कर करीब 8:15 बजे घर पहुंचे थे, तभी पड़ोसियों ने उन्हें आग की सूचना दी।
यह हादसा अड्डा मार्केट के व्यापारी वर्ग के लिए एक बड़ा झटका है। स्थानीय लोग और व्यापारी संगठन प्रशासन से इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए ठोस उपायों की मांग कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
रूपनगर
पंजाब से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement