Jalaun: District Magistrate raided the office of the Electricity Department-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Dec 6, 2024 3:07 am
Location
Advertisement

जालौन : जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग के दफ्तर में छापा मारा

khaskhabar.com : मंगलवार, 05 नवम्बर 2024 8:21 PM (IST)
जालौन : जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग के दफ्तर में छापा मारा
जालौन। किसानों की लगातार शिकायतों को लेकर जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय ने विद्युत विभाग के दफ्तर में छापेमारी की। यह कार्रवाई उरई स्थित विद्युत कार्यालय में की गई, जहां किसानों की समस्याओं के प्रति विभाग की लापरवाही उजागर हुई।

किसानों ने फसल के समय में विद्युत सप्लाई की कमी और विभाग की अनदेखी के खिलाफ शिकायतें की थीं। जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता जितेंद्र नाथ को कड़ी फटकार लगाई, जिससे कार्यालय में हड़कंप मच गया।
डीएम ने कर्मचारियों को निर्देश दिया कि वे किसानों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता से करें और यह सुनिश्चित करें कि फसल के समय में विद्युत आपूर्ति में कोई कमी न आए। इस छापेमारी ने विभाग में सुधार की आवश्यकता को रेखांकित किया है और किसानों की आवाज को सुनने की आवश्यकता को भी उजागर किया है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement