Advertisement
लूटपाट करने वाले गिरोह के 4 सदस्य गिरफ्तार

भटिंडा । सी.आई.ए स्टाफ ने हथियारों के बल पर लूटपाट करने वाले एक गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया हैए जबकि उनका एक साथी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने उक्त आरोपियों के कब्जे से 1 पिस्तौल, कारतूस, एयर गन, स्मैक, तेजधार हथियारों के अलावा चोरी के 4 मोटरसाइकिल भी बरामद किए हैं।
स्पैशल ब्रांच के डी.एस.पी गुरप्रीत सिंह ने बताया कि सी.आई.ए स्टाफ को सूचना मिली थी कि आरोपी हरदीप सिंह, हरप्रीत सिंह उर्फ लाडीए गोगी सिंह निवासी जीवन सिंह वालाए विजय कुमार निवासी भटिंडा तथा मंगा सिंह निवासी मुक्तसर आदि ने मिलकर एक गिरोह बनाया हुआ है। उक्त आरोपी हथियारों के बल पर लूटपाट की वारदातों को अंजाम देते हैं। सूचना मिली कि आरोपी फिर से किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं। सूचना के आधार पर सीण्आईण्एण् के प्रभारी जसवीर सिंह औलख की देखरेख में सहायक थानेदार बलवंत सिंह ने टीम सहित भागीवांदर के नजदीक छापामारी करके गिरोह के मास्टर माइंड हरदीप सिंहए हरप्रीत सिंहए गोगी सिंह व विजय कुमार को गिरफ्तार कर लियाए जबकि इनका एक साथी मंगा सिंह निवासी मुक्तसर पुलिस के हाथ नहीं आ सका। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 32 बोर का एक पिस्तौल 5 कारतूस, 1 एयर पिस्टल, 1 कापा, 50 ग्राम स्मैक, 20 हजार रुपए की नकदी के अलावा चोरी के 4 मोटरसाइकिल व मोटरसाइकिलों का कुछ सामान भी बरामद किया।
आरोपियों ने माना कि उन्होंने हथियारों के बल पर एक दर्जन से अधिक लूटपाट की वारदातों को अंजाम दिया, जिनमें एक पुलिस मुलाजिम मनप्रीत सिंह निवासी चठ्वाल से मारपीट करके मोटरसाइकिल छीनने की घटना भी शामिल है। इसके अलावा आरोपियों ने गांव में ही स्थित एक मैडीकल स्टोर से भी 65 हजार रुपए की चोरी की वारदात को भी कबूल किया। आरोपी हरदीप सिंह व विजय कुमार के खिलाफ पहले भी नशीले पदार्थों तथा अन्य आपराधिक मामले दर्ज हैं व विजय कुमार को अदालत ने भगौड़ा करार दिया हुआ था। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है जिसमें और अहम खुलासे होने की संभावना है।
स्पैशल ब्रांच के डी.एस.पी गुरप्रीत सिंह ने बताया कि सी.आई.ए स्टाफ को सूचना मिली थी कि आरोपी हरदीप सिंह, हरप्रीत सिंह उर्फ लाडीए गोगी सिंह निवासी जीवन सिंह वालाए विजय कुमार निवासी भटिंडा तथा मंगा सिंह निवासी मुक्तसर आदि ने मिलकर एक गिरोह बनाया हुआ है। उक्त आरोपी हथियारों के बल पर लूटपाट की वारदातों को अंजाम देते हैं। सूचना मिली कि आरोपी फिर से किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं। सूचना के आधार पर सीण्आईण्एण् के प्रभारी जसवीर सिंह औलख की देखरेख में सहायक थानेदार बलवंत सिंह ने टीम सहित भागीवांदर के नजदीक छापामारी करके गिरोह के मास्टर माइंड हरदीप सिंहए हरप्रीत सिंहए गोगी सिंह व विजय कुमार को गिरफ्तार कर लियाए जबकि इनका एक साथी मंगा सिंह निवासी मुक्तसर पुलिस के हाथ नहीं आ सका। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 32 बोर का एक पिस्तौल 5 कारतूस, 1 एयर पिस्टल, 1 कापा, 50 ग्राम स्मैक, 20 हजार रुपए की नकदी के अलावा चोरी के 4 मोटरसाइकिल व मोटरसाइकिलों का कुछ सामान भी बरामद किया।
आरोपियों ने माना कि उन्होंने हथियारों के बल पर एक दर्जन से अधिक लूटपाट की वारदातों को अंजाम दिया, जिनमें एक पुलिस मुलाजिम मनप्रीत सिंह निवासी चठ्वाल से मारपीट करके मोटरसाइकिल छीनने की घटना भी शामिल है। इसके अलावा आरोपियों ने गांव में ही स्थित एक मैडीकल स्टोर से भी 65 हजार रुपए की चोरी की वारदात को भी कबूल किया। आरोपी हरदीप सिंह व विजय कुमार के खिलाफ पहले भी नशीले पदार्थों तथा अन्य आपराधिक मामले दर्ज हैं व विजय कुमार को अदालत ने भगौड़ा करार दिया हुआ था। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है जिसमें और अहम खुलासे होने की संभावना है।
Advertisement
Advertisement
बठिंडा
पंजाब से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
