DC Moga gave resign-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
May 28, 2023 4:11 am
Location
Advertisement

डीसी मोगा ने दिया पद से इस्तीफा

khaskhabar.com : मंगलवार, 29 नवम्बर 2016 7:51 PM (IST)
डीसी मोगा ने दिया पद से इस्तीफा
मोगा। डिप्टी कमिश्नर और सीनियर आईएएस कुलदीप सिंह वैद ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। वे पिछले काफी समय से मोगा में तैनात थे। इस्तीफा देने के कारणों को लेकर हमने कुलदीप सिंह से बात करने की कोशिश की। लेकिन उनसे बात नहीं हो पाई। अकाली दल के वरिष्ठ नेता ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि फिलहाल इसे स्वीकार नहीं किया गया है। दूसरी तरफ पंजाब सरकार को इस्तीफा भेजने के बाद पंजाब सरकार की ओर से दो अधिकारियों का पैनल चुनाव कमीशन को भेज दिया गया है और उसके बाद चुनाव कमीशन के आदेश पर मोगा में नए डिप्टी कमिश्नर अपना पद संभाल लेेंगे। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक वैद इस्तीफे के बाद अब कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं और जगराओ से आने वाले चुनाव में उम्मीदवारी करेंगे। हालांकि जगराओ से मौजूदा विधायक एस आर कलेर हैं। जो एडीसी से रिटायर हुए थे और इस बार मोगा के निहालसिंह वाला से चुनाव लड़ने जा रहे हैं।
साली के प्यार के लिए पत्नी की कर दी हत्या...जानें फिर क्या हुआ ?

Advertisement
Khaskhabar Punjab Facebook Page:
Advertisement
Advertisement