Baba murder by unknown persons-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Oct 4, 2023 7:35 am
Location
Advertisement

अज्ञात लोगों ने की बाबा की हत्या

khaskhabar.com : रविवार, 11 दिसम्बर 2016 11:45 PM (IST)
अज्ञात लोगों ने की बाबा की हत्या
नवांशहर। सदर थाना क्षेत्र के बीरोवाल गांव में अज्ञात लोगों की ओर से तेज धारदार हथियार से हमला करते हुए एक साधू की हत्या करने का मामला सामने आया है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस के अनुसार दिसम्बर 2015 से ये बाबा बीरोवाल गांव के आसपास घूमा करता था और जो भी मिलता। खा लेता था। इसके अलावा मृतक के बारे में किसी को कुछ भी नहीं पता। बाबा की ना किसी से दुश्मनी थी और ना ही मित्रता। ऐसे में मर्डर होना पुलिस के लिए पहेली बना हुआ है। बाबा इलाके में लोगों की ओर से ही बनाई गई झुग्गी में रहा करता था। बलबीर सिंह रोजाना बाबा को सुबह साढ़े छह बजे चाय और ब्रेड देने के लिए आया करता था। बीरोवाल गांव के सतनाम सिंह ने बाबा की शिनाख्त की और बलबीर सिंह के बयान के आधार पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
खास खबर EXCLUSIVE : देवराहा बाबा की कहानी,बाबा बालकदास की जुबानी

Advertisement
Khaskhabar Punjab Facebook Page:
Advertisement
Advertisement