solar light scam in gonda-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 6:57 am
Location
Advertisement

ढाई करोड़ के सोलर लाइट घोटाले की जांच में जुटी लोकायुक्त की टीम

khaskhabar.com : शुक्रवार, 07 अप्रैल 2017 4:52 PM (IST)
ढाई करोड़ के सोलर लाइट घोटाले की जांच में जुटी लोकायुक्त की टीम
गोंडा। सूबे में निजाम बदलते ही अधिकारियों ने जांच और कार्रवाई तेज कर दी है। इसी क्रम में शुक्रवार को लोकायुक्त के अधिकारियों व डिप्टी एसपी की टीम ने जिले के नवाबगंज नगर परिषद कार्यालय में औचक निरीक्षण कर जांच शुरु कर दिया। लोकायुक्त टीम की छापेमारी से अधिकारियों में हडकम्प मचा हुआ है। जांच में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार के खुलासे की उम्मीद जताई जा रही है।
सूत्र बताते हैं कि स्थानीय निवासी जगदीश लोकायुक्त से शिकायत पालिका द्वारा उजाला योजना के तहत लगभग 2 करोड़ 41 लाख के सोलर लाइट खरीद में घोटाले का आरोप लगाया है। इसके सत्यता की जांच के लिए आई लोकायुक्त के अधिकारियों व डिप्टी एसपी की टीम के नवाबगंज नगर परिषद में औचक छापे से वहां हड़कम्प मचा हुआ है। लोकायुक्त की टीम के अधिकारी नगर परिषद कार्यालय नवाबगंज में खरीद से सम्बन्धित अभिलोखों की गहन जांच कर रहे है। इसमें बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार के खुलासे की उम्मीद जताई जा रही है। समाचार लिखे जाने तक जांच चल रही है और जांच में लगे अधिकारी कुछ भी कहने से बचते रहे।

अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar UP Facebook Page:
Advertisement
Advertisement