Advertisement
शाहजहांपुर में पैगंबर पर आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर बवाल, लाठीचार्ज के बाद हालात काबू में, आरोपी गिरफ्तार

लाठीचार्ज के बाद भीड़ तितर-बितर हो गई, लेकिन काफी समय तक तनाव बना रहा। बाद में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया।
पूरी घटना को लेकर जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में कहा कि एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर कुछ अभद्र पोस्ट किया था। उस व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गई है। आरोपी को गिरफ्तार किया जा चुका है।
उन्होंने बताया कि दूसरे समुदाय के लोग आरोपी पर कार्रवाई के बाद चले गए थे। फिलहाल शांति व्यवस्था बनी हुई है।
इस दौरान, जिलाधिकारी ने जनता से शांति व्यवस्था में सहयोग की अपील की है। उन्होंने कहा, "सभी लोगों से अपील करता हूं कि अफवाहों पर ध्यान न दें। शांति व्यवस्था को कायम रखने में प्रशासन की मदद करें।"
--आईएएनएस
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
शाहजहांपुर
Advertisement
उत्तर प्रदेश से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features


