Hathras: Vidyarthi Parishad burns effigies of Ramji Lal Suman and Akhilesh Yadav, police takes over-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Jul 4, 2025 9:54 am
Location
 
   राजस्थान, हरियाणा और पंजाब सरकार से विज्ञापनों के लिए मान्यता प्राप्त

हाथरस: विद्यार्थी परिषद ने रामजी लाल सुमन और अखिलेश यादव के पुतले जलाए, पुलिस ने संभाला मोर्चा

khaskhabar.com: शनिवार, 29 मार्च 2025 4:48 PM (IST)
हाथरस: विद्यार्थी परिषद ने रामजी लाल सुमन और अखिलेश यादव के पुतले जलाए, पुलिस ने संभाला मोर्चा
हाथरस। सदर कोतवाली क्षेत्र के तलाव चौराहे पर विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने पूर्व सांसद रामजी लाल सुमन और अखिलेश यादव के बयानों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने दोनों नेताओं के पुतले फूंके।

विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि संसद में रामजी लाल सुमन ने वीर योद्धा राणा सांगा पर आपत्तिजनक टिप्पणी की, जिससे राजपूत समाज और राष्ट्रवादी विचारधारा से जुड़े लोग आक्रोशित हैं। इसी के विरोध में हाथरस के तलाव चौराहे पर प्रदर्शन कर उनका पुतला फूंका गया।
इसके अलावा, अखिलेश यादव द्वारा गाय के गोबर को लेकर दिए गए बयान पर भी विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने कड़ी आपत्ति जताई। उनका कहना है कि अखिलेश यादव का यह बयान भारतीय संस्कृति और परंपराओं का अपमान है।
प्रदर्शन की सूचना मिलते ही इलाका पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना न हो।
विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारियों ने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि ऐसी मानसिकता वाले लोग देश विरोधी हैं और इन्हें भारत में रहने का कोई अधिकार नहीं। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर भविष्य में हिंदू संस्कृति के खिलाफ ऐसे बयान दिए गए तो और भी कड़े विरोध प्रदर्शन किए जाएंगे।
विरोध प्रदर्शन के दौरान माहौल गर्माने की आशंका को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी। फिलहाल, इलाके में शांति बनी हुई है, लेकिन प्रशासन सतर्क है ताकि कोई अप्रिय घटना न हो।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement