Corruption in RTA office Bathinda: Accountant and his partner caught taking bribe of Rs 1000-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 8:58 pm
Location
Advertisement

आरटीए दफ्तर बठिंडा में भ्रष्टाचारः 1000 रुपए की रिश्वत लेते लेखाकार व उसका साथी काबू

khaskhabar.com : मंगलवार, 09 मई 2023 11:39 PM (IST)
आरटीए दफ्तर बठिंडा में भ्रष्टाचारः 1000 रुपए की रिश्वत लेते लेखाकार व उसका साथी काबू
बठिंडा। विजीलैंस ब्यूरो ने मंगलवार को रीजनल ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी (आरटीए) बठिंडा दफ़्तर में एक बड़े घोटाले का पर्दाफाश किया है। जिसमें व्यापारिक वाहनों के दस्तावेज़ लेने और पासिंग से सम्बन्धित फाइलों को मंज़ूर करने के लिए एजेंटों और लोगों से लाखों रुपए की वसूली की जा रही थी। ब्यूरो ने आरटीए बठिंडा के लेखाकार दिनेश कुमार और उसके प्राईवेट साथी राजू सिंह राजी को 1000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू किया है।

ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि उक्त दोषियों को हरप्रीत सिंह निवासी बठिंडा की शिकायत पर गिरफ़्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता ने दोष लगाया है कि उपरोक्त मुलजि़मों ने आर.टी.ए. दफ्तर में अलग-अलग वाहनों से सम्बन्धित फाईलों/दस्तावेज़ों आदि को प्राप्त करने और नवीनीकरण के लिए उसकी 10 फाइलों को क्लियर अथवा ऐंडोर्स करने के लिए 1000 रुपए रिश्वत के तौर पर माँगे हैं।

शिकायतकर्ता ने आगे बताया कि आर.टी.ए. दफ्तर के कर्मचारी फाइलों को मंज़ूरी देने या क्लियर करने के लिए 100 रुपए प्रति फाइल की माँग कर रहे हैं। इस दफ़्तर में आम लोगों और अलग-अलग एजेंटों द्वारा रोज़ाना 100 के करीब फाइलें जमा करवाई जाती हैं। इस तरह वह मोटी रिश्वतों की वसूली करते हुए हर महीने दस्तावेज़ लेने के बदले लाखों रुपए वसूल रहे थे।

प्रवक्ता ने बताया कि इस शिकायत की प्राथमिक जांच के बाद बठिंडा रेंज से विजीलैंस ब्यूरो की टीम ने जाल बिछाया है और उक्त दोनों मुलजि़मों को दो सरकारी गवाहों की हाजिऱी में शिकायतकर्ता से 1000 रुपए की रिश्वत लेते हुए मौके पर ही काबू कर लिया गया है। इस सम्बन्धी दोनों मुलजि़मों के खि़लाफ़ विजीलैंस ब्यूरो के थाना बठिंडा रेंज में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत केस दर्ज किया गया है। इस मामले की आगे जांच के दौरान इस दफ़्तर के अन्य अधिकारियों/कर्मचारियों की भूमिका की जांच की जायेगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Punjab Facebook Page:
Advertisement
Advertisement