Chamba: Tourism Department urges hoteliers to prioritize cleanliness-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Nov 13, 2025 11:24 am
Location
 
   राजस्थान, हरियाणा और पंजाब सरकार से विज्ञापनों के लिए मान्यता प्राप्त
Advertisement

चंबा: पर्यटन विभाग ने होटल व्यवसायियों से किया स्वच्छता को प्राथमिकता देने का अनुरोध

khaskhabar.com: गुरुवार, 18 सितम्बर 2025 1:58 PM (IST)
चंबा: पर्यटन विभाग ने होटल व्यवसायियों से किया स्वच्छता को प्राथमिकता देने का अनुरोध
चंबा । हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में स्वच्छ भारत मिशन के तहत जिला पर्यटन विभाग ने गुरुवार को 'स्वच्छता ही सेवा' अभियान चलाया। जिला पर्यटन अधिकारी राजीव मिश्रा ने चंबा के होटल कारोबारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई और जिले को देश के सबसे स्वच्छ पर्यटन स्थलों में से एक बनाने का आह्वान किया। जिला पर्यटन अधिकारी ने कहा कि चंबा एक महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल है, और यहां का स्वच्छ वातावरण बनाए रखना सिर्फ स्थानीय लोगों की नहीं, बल्कि होटल कारोबारियों की भी एक बड़ी जिम्मेदारी है। पर्यटन अधिकारी राजीव मिश्रा ने कहा, “स्वच्छता केवल एक अभियान नहीं, बल्कि हमारी जीवनशैली का हिस्सा होनी चाहिए। अगर हम सब मिलकर संकल्प लें तो चंबा को देश के सबसे स्वच्छ पर्यटन स्थलों में शामिल किया जा सकता है।”
उन्होंने होटल व्यवसायियों से अनुरोध किया कि वे अपने प्रतिष्ठानों में स्वच्छता को प्राथमिकता दें, ताकि यहां आने वाले पर्यटकों पर चंबा की एक सकारात्मक छवि बने। इसके साथ ही होटल कारोबारी अपने ग्राहकों को भी स्वच्छता और पर्यावरण बचाने के संदेश को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करें।
अभियान के दौरान पर्यटन विभाग ने होटल संचालकों को कचरा प्रबंधन, प्लास्टिक के कम इस्तेमाल और पर्यावरण संरक्षण के बारे में भी जागरूक किया।
राजीव मिश्रा ने कहा कि हर साल की तरह इस साल भी इसका आयोजन हो रहा है। स्वच्छता ही सेवा अभियान को लेकर बुधवार को उच्च अधिकारियों ने बैठक कर आगे की रणनीति पर चर्चा की गई थी। हम लोगों को जागरूक कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि इस बार स्वच्छ उत्सव थीम रखी गई है। हम लोग अपने मुख्य पर्यटक स्थलों पर संगठनों के साथ मिलकर कई गतिविधियां भी करेंगे, जिससे लोग स्वच्छता के प्रति जागरूक हो सकें।
मिश्रा ने कहा कि स्वच्छता होने से यहां के पर्यटकों में भी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। हर होटल कारोबारियों को इस बात का ध्यान देना चाहिए।
कार्यक्रम होटल कारोबारियों, विभागीय अधिकारियों और स्थानीय लोगों की मौजूदगी में संपन्न हुआ।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement