Advertisement
कोंच में निकली भगवान श्रीराम की भव्य बारात, नगर वासी बने बाराती
भुजरया रामलीला रंगमंच से रात 8,30 बजे शुरू हुई यह बारात लवली चौराहा बर्तन बाजार से चंदकुआं और स्टेट बैंक से होते हुए मोहल्ला प्रताप नगर पहुंची, जहां राम और सीता का विवाह धूमधाम से हुआ। इस दौरान भगवान शंकर और अन्य देवताओं की झांकियां भी सजी हुई थीं। बारात के स्वागत के लिए नगरवासी सड़कों पर मौजूद रहे और जगह जगह भगवान की आरती उतारी गई। इस भव्य आयोजन में प्रशासन और पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी संभाली।
इस मौके पर कोतवाली प्रभारी अरुण राय सागर चौकी इंचार्ज सुरही चौकी इंचार्ज खेडॉ चौकी इंचार्ज सहित पुलिस बल मौजूद रहा। श्री बाल रामलीला समिति संरक्षक राजेश्वरी यादव अध्यक्ष बृज भूषण आचार्य मंत्री माधव यादव (सभासद) राजेश राठौर छोटू, हरिओम यादव फटूले उप मंत्री, अंचल बिलैया उप कोषाध्यक्ष, चन्द्रशेखर बंटी जीतू यादव उपाध्यक्ष, सुनींल यादव वैभव बजाज, जशोदा नन्दन सीता राम अमीन, मुन्नू निरंजन रामकिशोर पुरोहित गिरधर सकेरे विजय मिश्रा महाराज, सजंय मिश्रा संजू ,अमर सिंह राठौर छोटू राठौर प्रमोद कुशवाहा टोनी प्रशांत मिश्रा, दीपक मिश्रा आर्यन लाच्यकर शिवम अग्रवाल बल्लू अग्रवाल रविन्द्र यादव राजेन्द्र सोनी दीपक द्विवेदी, विवेक लाक्ष्यकार सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
जालौन
उत्तर प्रदेश से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement