A dilapidated house collapsed due to rain, the car parked under the house was shattered-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Nov 17, 2025 5:24 am
Location
 
   राजस्थान, हरियाणा और पंजाब सरकार से विज्ञापनों के लिए मान्यता प्राप्त
Advertisement

बारिश से भरभराकर गिरा जर जर मकान, मकान के नीचे पार्क कार हुई चकनाचूर

khaskhabar.com: शुक्रवार, 02 अगस्त 2024 4:31 PM (IST)
बारिश से भरभराकर गिरा जर जर मकान, मकान के नीचे पार्क कार हुई चकनाचूर
सवाई माधोपुर। सवाई माधोपुर में विगत दो दिनों से लगातार रुक रुक कर बारिश का रिमझिम दौर जारी है । दो दिनों से रुक रुक कर हो रही लगातार बारिश के चलते कई मकानों में सीलन आ गई और कई मकानों में पानी टपकने लगा है । बीती रात जिला मुख्यालय के पुराने शहर में सिनेमा चौराहे के नजदीक सीलन आने एक पुराना खण्डर एंव जर जर मकान भरभराकर गिर गया । अचानक मकान गिरने से बहुत तेज आवाज हुई जिससे आस पास के लोग सकते में आ गए और लोगो मे हड़कम्प मच गया । देखते ही देखते मौके पर आसपास के लोगो की भीड़ एकत्रित हो गई । गनीमत ये रही कि मकान खण्डर एंव जर जर होने के चलते मकान खाली था और मकान में कोई नही रहता था ,जिसके कारण कोई जनहानी नही हुई वरना कोई बड़ी दुर्घटना भी हो सकती थी ,लेकिन मकान गिरने से मकान के नीचे पार्क की हुई एक कार चकनाचूर हो गई । कार पूरी तरह से छतिग्रस्त हो गई । जानकारी के मुताबिक जर जर मकान संजय नामक व्यक्ति का था और जर जर होने के चलते मकान पूरी तरह से खाली था और मकान मालिक भी अपने दूसरे मकान में रहता था । मकान खाली होने के चलते कोई जनहानी नही हुई वरना कोई बड़ी घटना भी हो सकती थी । मकान का मलबा गिरने से नजदीक का रास्ता बंद हो गया । जिससे आवागमन बाधित है । गनीमत ये रही कि कोई जनहानि नही हुई।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement